Ads (728x90)

-
भिवंडी तालुुका के शेलार ग्रामपंचायत सीमांतर्गत केडीया कंपाउंड में इनरव्हील कपडा रंगने की प्रक्रिया करने वाली डाईग कंपनी में रविवार सुबह भीषण आग लग गई, इस भीषण आगजनी की घटना में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। डाईंग में आग लगते ही कंपनी के काम कर रहे मजदूर अपनी जान बचाकर  कंपनी के बाहर निकल कर कर जान बचाए।ज्ञात हो कि शेलार ग्रामपंचायत क्षेत्र के केडीया कंपाउंड में सुबह लगभग ९ .२० बजे के समय इनरव्हील डाईंग कंपनी में अचानक आग लग गई। आग लगने से मजदूर जान बचाकर बाहर निकले और  कंपनी के फायर पंप एवं फोम  मारकर  आग को नियंत्रित करने के लिए हरसंभव प्रयास किया। परंतु डाईंग कंपनी के रासायनिक जमा होने के कारण कुछ क्षण में यह आग कंपनी के  स्टोर में फैल गई। इसलिए स्टोर में रासायनिक द्रव्य,ऑईल व कपडा जलकर आग रूद्र रूप धारण कर लिया। जिसकी जानकारी भिवंडी अग्निशमन दल को दी गई, जानकारी मिलते ही २ फायर वाहन सहित जवान घटनास्थल पर पहुंचे और
आग पर रासायनिक द्रव्य मिश्रीत पानी मारकर  भीषण आग को  नियंत्रित किया। उक्त भीषण आगजनी में कपडा पर प्रक्रिया करने वाली मशीन सहित अन्य सामान का बडे पैमाने पर आर्थिक नुकसान हुआ है। उक्त स्थान पर अभी भी अग्निशमन दल के जवानों द्वारा कुलिंग का काम सुरू है। उक्त दुर्घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। परंतु कंपनी के कई सामान जलकर बड़े पैमाने पर आर्थिक नुकसान हुआ है। यह आग कैसे लगी है आग लगने का कारण  देर सायंकाल  तक स्पष्ट नहीं हुआ है। उक्त आग लगने की घटना प्रकरण में भिवंडी तालुका पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया है। 

Post a Comment

Blogger