ढाबे पर भाकरी (रोटी) देने के लिए जारहे लडके को तेजगति से आने वाले मोटरसाइकिल ने ठोकर मारकर गंभीर रूप से जखमी करने की घटना गणपती चौक, कोनगांव स्थित बीते कल रात के समय घटित हुई है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के विरेंद्र पांडुरंग कराले ( १३ ) लडका ढाबे पर भाकरी (रोटी) देने के लिए रास्ता चलते पैदल जा रहा था।उसी समय गणपती चौक पर जैसे ही पहुंचा उसी समय सामने कि ओर से आने वाली दिलीप विठ्ठल म्हात्रे की मोटरसाइकिल तेजगति से होने के कारण सामने पैदल चलने वाले विरेंद्र को जोरदार ठोकर मार दी। उक्त दुर्घटना में विरेंद्र गंभीर जखमी हो गया है जिसे उपचार हेतु निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उपचार शुरु है। सडक दुर्घटना के बाद दिलीप म्हात्रे जखमी हुए लडके को उपचार हेतु सहायता न करके फरार हो गया है।जिसके विरुद्ध कोनगांव पुलिस स्टेशन ने भादंवि. २७९ ,३३८ व मोवाकाक. १८४ ,१३४ अ, ब अन्वय मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच महिला पुलिस उपनिरीक्षक योगिता कोकाटे कर रही हैं।
Post a Comment
Blogger Facebook