विद्यालय प्रबंधन समिति के देख-रेख में हो स्कूल का कार्य
पट्टी प्रतापगढ़ में तरुण चेतना संस्थान द्वारा बेहतर शिक्षा हक़ अभियान परियोजना के अंतर्गत शिक्षा के बेहतरी के लिए ग्राम पंचायत डेईडीह धौरहरा के विद्यालय परिसर में *ब्लाक स्तरीय इण्टर फेस* का आयोजन किया गया। जिसमें पट्टी ब्लाक के कई गांवों से विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य व अभिभावक उपस्थित रहे। बेहतर शिक्षा हक़ अभियान के प्रभारी शिवकुमारी ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि शिक्षा विभाग के अधिकारी व समुदाय के बीच की दूरी को कम करना। प्रधानाध्यापक रामप्रताप मौर्य ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षा ही बच्चों के विकास का नींव है। विद्यालय में शत् प्रतिशत नामांकन हो और हर बच्चा स्कूल में। इससी क्रम में संस्था के वरिष्ठ कार्यकर्ता हकीम अंसारी ने शिक्षा के अधिकार अधिनियम 09 को पूरी तरह से लागू हो सरकार ने विद्यालय से सम्बन्धित सारे पावर विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया है। अपने अधिकारों को पहचानो और अपने स्कूल को बेहतर बनाओ। डाक्टर अच्छेलाल ने कहा कि अभिभावक अपने स्कूल पर रखे नज़र नर्सरी की तुलना में आधा ही दे ध्यान तो हमारा विद्यालय प्राइमरी होगा नर्सरी से बेहतर। कार्यक्रम का अध्यक्षता कर रही विद्यालय प्रबंधन समिति डेईडीह धौरहरा की अध्यक्ष नीलम मौर्य ने कहा कि बच्चों का स्कूल में ठहराव हो ताकि बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दिया जा सके। बच्चे तभी योग नागरिक बन सकते हैं। फ़सल परियोजना के तकनीकी सहायक श्याम शंकर शुक्ला ने बताया कि बच्चे ही हमारे देश के भविष्य हैं। पढ़ लिख कर हमारे देश का नाम रोशन हो सकें।
पूर्व कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख सीताराम वर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए संचालन सुनील कुमार ने किया जिसमे सरायमधई के ग्राम प्रधान मुख्तार अहमद, बहुता के विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आशा देवी, उमेशचंद्र, नीरज गुप्ता, शकुंतला, मालती, कोटेदार दीपक यादव,शेषकुमार, रामजीत, राकेश, मंजू देवी, मालती देवी, आदि लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment
Blogger Facebook