Ads (728x90)

डी.के. शर्मा, महाप्रबंधक, मध्य रेल ने   ए के जैन, मुख्य सुरक्षा आयुक्त (सेंट्रल सर्कल)  और  एस.के. जैन, मंडल रेल प्रबंधक, मुंबई मंडल एवं प्रमुख विभागाध्यक्षों के साथ  मुंबई डिवीजन का वार्षिक निरीक्षण किया।

 डी.के. शर्मा ने रोहा, पेन, आपटा एवं पनवेल स्टेशनों के स्टेशन प्रबंधक कार्यालय, रेल परिसर, पुरुष एवं महिला प्रतीक्षालय, चिकित्सा एवं सुरक्षा स्टाल, सी एम एस सिस्टम, रेलवे कॉलोनी, गैंग हट आदि का निरिक्षण किया ।

श्री शर्मा ने इन स्टेशनों पर एलईडी लाइट एवं एनर्जी एफ़्फ़ीसिअंट फेन के साथ ग्रीन पॉवर स्टेशन, सोलर पॉवर सिस्टम, सोलर पंप वाटर कूलर का भी निरिक्षण किया ।
उन्होंने रोहा के निर्माण कार्य की प्रगति, रेल दोहरीकरण के कार्य की समीक्षा की .
रोहा-नागोठने की बीच भिषे टनल का निरिक्षण किया, पेन एवं जीते के बीच गर्डर ब्रिज तथा विभिन्न पॉइंट्स एवं लेवल क्रासिंग गेट का निरिक्षण किया ।
नागोठने एवं पेन की बीच 120 kmph का स्पीड रन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ ।

श्री शर्मा ने पनवेल में आरपीएफ CCTV कण्ट्रोल रूम, सोलर ट्री के साथ सेल्फी पॉइंट, हिंदी पुस्तकालय एवं प्रदर्शनी का भी निरिक्षण किया । 
रोहा एवं पनवेल में उन्होंने स्तानीय प्रतिनिधियों एवं यात्री संघों से  मुलाकात की और रेल सम्बन्धी विषयों पर चर्चा की ।

उन्होंने इस खंड के बेहतर रखरखाव के लिए मुंबई डिवीजन के प्रयासों की सराहना की और मुंबई डिवीजन के कर्मचारियों के लिए कई व्यक्तिगत और ग्रुप अवार्ड  प्रदान दिए

Post a Comment

Blogger