Ads (728x90)

-
पट्टी तहसील क्षेत्र में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ़ के निर्देशन में 26 जनवरी को ग्राम पंचायत बेला में ए०डी०आर० तंत्र और लोक अदालत के महत्त्व पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में पी०एल०वी०मो० शमीम ने लोक अदालत के विषय पर विस्तार से चर्चा करते हुए ग्रामीणों को बताया कि सिविल तरह के ऐसे मामले जैसे बीमा , बिजली , बैंक, जमीनी विवाद, पार्टनरशिप से सम्बंधित सिविल प्रकृति के मामले लोक अदालत के माध्यम से सुलझाये जा सकते है।
इस माध्यम से मामले का निपटारा कम समय एवं कम खर्च में हो जाता है ।
इसी क्रम में समाज सेवी श्याम शंकर शुक्ल ने लोगो से अपील की कि वे अपने ज्यादा से मामले लोक अदालत ,मीडिएशन सेंटर , आरबीट्रेशन के माध्यम से ही  निपटाने का प्रयास करे ।
एडवोकेट अमित कुमार ने लोक अदालत की उपयोगिता पर विस्तार से चर्चा किया एवं ग्रामीणों की कानूनी सहायता का आश्वाशन दिया ।
इस अवसर पर समाज सेवी हकीम अंसारी, राकेश गिरी , बृजलाल वर्मा, नीलम, बिन्दु सरोज उपस्थित रहे।

Post a Comment

Blogger