Ads (728x90)



मुंबई ( निलेश मोरे ) चुने गए 9 विभूतियों को महाराष्ट्र आयकॉन पुरस्कार से सम्मानित किया गया.महाराष्ट्र यह संतो की भूमि है।छत्रपति शिवाजी महाराज के विचारों पर चलने वाली भूमि है।स्वराज्य निर्माण का तोरण बांधकर देने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज के इस पवित्र भूमि के महाराष्ट्र आयकॉन पुरस्कार विजेता सही अर्थों में महाराष्ट्र के9 रत्नों में से हैं।उक्त बातें विधायक प्रवीण दरेकर ने दादर के रविन्द्र नाट्य मंदिर में मंगलवार को आयोजित महाराष्ट्र आयकॉन पुरस्कार 2019 के वितरण समारोह में कही।ऑलवेज हैल्पिंग हैंड और आर्ट इन फैशन के संयुक्त तत्वावधान में महाराष्ट्र के विभिन्न क्षेत्रों में चुने गए 9 विभूतियों को विधायक प्रवीण दरेकर और विधायक राम कदम के हाथों प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता पदमाकर भोसले, के एम अस्पताल के मेडिकल संचालक डॉक्टर प्रवीण बांगर, वरिष्ठ पत्रकार साम टीवी के संपादक नीलेश खरे, हिन्दू सभा अस्पताल के मेडिकल संचालक डॉक्टर वैभव देवगिरिकर, उद्योगपति प्रगति ग्रुप के अमर देशमुख, पंत नगर पुलिस थाने के निरीक्षक जितेंद्र सोनवणे ,अभिनेत्री तेजश्वनी पंडित, अभिनेता प्रियदर्शन जाधव, नगरसेविका साक्षी दलवी को महाराष्ट्र आयकॉन 2019 का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।महाराष्ट्र के निर्माण में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को हर साल महाराष्ट्र आयकॉन पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है।ऑलवेज हेल्पिंग हैंड की अध्यक्ष सारिका कदम पिछले सात साल से इस पुरस्कार समारोह का आयोजन करती आ रही है।संस्था की ओर से दिव्यांग बच्चों और आदिवासी क्षेत्रों के अनाथ, गरीब बच्चों के पढ़ाई लिखाई और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए संस्था पुण्य कार्य कर रही है।संस्था पुरस्कार देने का कार्य न करते हुए महाराष्ट्र के नवरत्नों को ढूंढने का पुण्य कार्य कर रही है ऐसा उदगार विधायक राम कदम ने पुरस्कार विजेताओं को पुरस्कृत करने के दौरान कहा।इस अवसर पर निर्माता उदय साटम इनका कला रंजना प्रस्तुत मराठी जल्लोष कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

Post a Comment

Blogger