Ads (728x90)

पुलिस अधीक्षक अमेठी श्री अनुराग आर्य के निर्देशन एंव अपर पुलिस अधीक्षक श्री बी०सी० दूबे के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी श्री पियूष कान्त राय के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 08.01.2019 को प्रभारी निरीक्षक श्यामसुन्दर मय हमराह देख भाल क्षेत्र व तलाश वांछित/वारण्टी बाबूगंज बाजार मे मौजूद थे | मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम ज्ञानीपुर से 02 मोटर साईकिल पर 5 व्यक्ति गोमांस बेचने हेतु समीगंज की तरफ जा रहे है । इस सूचना पर ज्ञानीपुर रोड पुलिया के पास से दोनों मोटर साईकिल सवारों को आवश्यक बल प्रयोग कर समय करीब 04:20 बजे सुबह पकड़ लिया गया । यूपी 44 AD 4552 (पैशन प्रो) पर सवार दो व्यक्तियो से नाम पता पूछने पर एक ने अपना नाम मुकीम तथा दूसरे ने शंकर बताया । मोटरसाइकिल पर रखी एक बडी पालीथीन की तलाशी से गोमांस रखा मिला तथा दूसरी मोटर साईकिल सुपर स्पेलेन्डर यूपी 44 J 0282 पर बैठे तीन व्यक्तियो से नाम पता पूछने पर एक ने अपना नाम पुनवासी, व दूसरे ने मोइन अहमद तथा तीसरे ने कपिल देव बताया, जिनकी तलाशी लेने पर मोटर साइकिल की डिग्गी मे एक एक किलो की पालीथीन मे गोमांस रखा हुआ तथा दो बडी बडी पालीथीन मे रखकर गो मांस हाथ में लटकाये थे, कुल 55 kg गोमांश बरामद हुआ । पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण निम्नवत है-
*गिरफ्तार किये गय़े अभि0 का नाम पताः* –
1. मुकीम पुत्र मो0 जलील साकि0 लौहर दक्षिण बहादुरपुर तकिया थाना धम्मौर सुलतानपुर |
2. शंकर पुत्र दौलतराम साकि0 लौहर दक्षिण बहादुरपुर तकिया थाना धम्मौर सुलतानपुर |
3. पुन्नवासी पुत्र श्रीपाल साकि0 लौहर दक्षिण बहादुरपुर तकिया थाना धम्मौर सुलतानपुर |
4. मोईन अहमद पुत्र मो0 जलील साकि0 लौहर दक्षिण बहादुरपुर तकिया थाना धम्मौर सुलतानपुर |
5. कपिल देव पुत्र साधूराम नि0 नोनरा थाना पीपरपुर जनपद अमेठी |
*कार्यवाही का विवरण* –
मु0अ0सं0 10/19 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना पीपरपुर जनपद अमेठी |
*बरामदगी का विवरण*–
1. 55 किग्रा0 गोमांस ।
2. दो अदद मो0सा0 सीज क्रमशः UP44AD4552  पैशन, व UP44J0282 सुपर स्प्लेण्डर ।
  *गिरफ्तारी करने वाली टीम*-
1. श्यामसुन्दर प्रभारी निरीक्षक थाना पीपरपुर जनपद अमेठी |
2. उ०नि० रोहित शुक्ला थाना पीपरपुर जनपद अमेठी |
3. उ०नि० जितेन्द्र कुमार थाना पीपरपुर जनपद अमेठी
4. का0 मतलूब अहमद थाना पीपरपुर जनपद अमेठी |

Post a Comment

Blogger