Ads (728x90)

कांग्रेस स्थापना दिवस के अवसर पर आज भिवंडी शहर जिला कांग्रेस कमेटी मध्यवर्ती कार्यालय जकातनाका स्थित अल्पसंख्यक विभाग ने अपनी कार्यकारिणी घोषित की जिसमें शहर के चुने हुए सामाजिक क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों को अवसर दिया गया है।उक्त अवसर पर महाराष्ट्र प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के प्रवक्ता इकबाल सिद्दीकी ने कहा कि भिवंडी शहर में अल्पसंख्यक के लिए बहुत काम करने की जरूरत है और हमारा लक्ष्य है कि टीम को मजबूत करके 2019 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव में  ज्यादा से ज्यादा लोगों को कांग्रेस  से  जोड़ना मक़सद है वोट का बंटवारा ना होने पाए वोट के बंटवारे से साम्प्रदायिक शक्तियों को फ़ायदा पहुंचता है ।
इस अवसर पर भिवंडी जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष तुफ़ैल फारूकी ने कहा कि तमाम लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने मेरी कमेटी बनाने में योगदान दिया मैं सभी वरिष्ठ नेताओं को और साथियों को लेकर भिवंडी में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए अल्पसंख्यक टीम के साथ काम करूंगा । हमारा लक्ष्य भिवंडी की लोकसभा और विधानसभा मे कांग्रेस  का परचम लहराना ।वहीं भिवंडी शहर जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी तुफ़ैल फारूकी ने भिवंडी कार्यकारिणी की घोषणा की है जिसमें 12 उपाध्यक्ष, 17 प्रमुख सचिव, 16 सचिव तथा एक सोशल मीडिया इंचार्ज का समावेश है। उक्त अवसर पर तुफ़ैल फारूकी, इकबाल अहमद सिद्दीकी, परवेज खान (पीके), उजैफ अंसारी, जकी महबूब अंसारी, साद मुल्तानी, मुनीर हाशमी, इस्माइल भाई, रेहाना अंसारी, अहमद सिद्दीकी आदि उपस्थित थे। 

Post a Comment

Blogger