बोइसर के तारापुर क्लब मैदान पर बोइसर डॉक्टर्स प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें ठाणे,नालासोपारा,वाड़ा,एरोली,दीवा,डोम्बिवली,भिवंडी,बोइसर,पालघर,डहानू सहित कुल बारह टीमों ने भाग लिया।फाइनल स्पर्धा में भिवंडी डॉक्टर्स क्रिकेट क्लब (बीडीसीसी)और ऐरोली की टीम के बीच हुआ। ऐरोली की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित ४ ओवर में २५ रन बनाया। जवाब में भिवंडी के डॉकटरों की टीम बीडीसीसी ने २ बाल शेष रहते लक्ष्य को प्राप्त कर के शानदार जीत दर्ज की और ट्रॉफी पर कब्ज़ा कर लिया।भिवंडी टीम के डॉ हसन अंसारी को बेस्ट बैट्समैन और डॉ अश्विन शेट्टी को बेस्ट बॉलर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।भिवंडी टीम के कप्तान डॉ शकील इस्लाम शेख के अनुसार बीडीसीसी टीम की सफलता में डॉ मन्नान,डॉ अब्दुल्लाह खान,डॉ फ़हद शेख,आदि का सराहनीय योगदान शामिल रहा। भिवंडी डॉक्टर्स क्रिकेट क्लब की इस सराहनीय सफलता पर टीम के संस्थापक डॉ अबुतालिब अंसारी,टीम केअध्यक्ष डॉ अली अहमद,उपाध्यक्ष डॉ आकिब खान ने टीम के कप्तान सहित सभी खिलाड़ीयों को बधाई दी है।
Post a Comment
Blogger Facebook