Ads (728x90)

-
आजकल विवाह कार्यक्रम हर तरफ चल रहे हैं इसीलिए विवाह समारोह हॉल , मंगल कार्यालय में आयोजित किए जाते हैं जिसकारण पूरा परिवार विवाह कार्यक्रम स्थल पर जाता है, जिसका लाभ उठाते हुए  घरफोडी करने वाले चोरों ने नकद रकम व आभूषण इस प्रकार कुल २ लाख ३४ हजार रुपये का  माल लेकर फरार हो गए हैं। भिवंडी शहर के माधव नगर क्षेत्र स्थित उक्त घटना घटित हुुई है, इस संदर्भ में भोईवाडा पुलिस स्टेशन ने  मामला दर्ज कर लिया है।
          पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के नुसार माधव नगर स्थित निवासी अब्दुल करीम कुरेशी के घर दि . २६ खो लडका अबरार व दि . २७ को लडकी नूरसबा का विवाह समारोह का आयोजन किया गया था।
लडके का विवाह समारोह समाप्त हो गया था और दि २७ को लडकी का निकाह समारोह धोबीतालाब स्थित मंगल कार्यालय में संपन्न होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए घर के सभी परिवार के लोग सायंकाल ७ बजे घर को ताला लगाकर चले गए थे।इसकी की जानकारी होने का लाभ उठाते हुए चोरों ने बाहर के लोहे के जाली व ताला तोडकर उसके बाद मुख्य दरवाजे का ताला  तोड़कर घर में प्रवेश कर तीन कबाट का लोकर तोडकर उसमें लडके के विवाह में मिलने वाले उपहार की रकम १ लाख ७५ हजार व  तीन तोले सोने का आभूषण इस प्रकार कुल २ लाख ३४ हजार का माल चोरी कर चोर फरार हो गए हैं।
          रात्रि दस बजे के समय  घर कोई सामान लेने के लिए दो लोग घर आए तो उन्हे मुख्य दरवाजा व लोहे का दरवाजा खुला दिखाई दिया जिसपर इन्हें शंका हुई भीतर जाकर देखा तो उक्त प्रकरण संज्ञान में आया।इस घटना की जानकारी तुरंत इन्होंने अब्दुल करीम कुरेशी को दी जिसपर वह घर जाकर इस बाबत पुष्टि की उसके बाद भोईवाडा पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज कराया। पुलिस ने घरफोडी का मामला दर्ज कर लिया है और इस मामले की जांच शुरू कर दी है।   

Post a Comment

Blogger