Ads (728x90)

-बाईक से वर्ल्ड टूर करके भारत का नाम रोशन करनेवाले मुंबई के जांबाज़ बाईकर देबाशिष घोष अब अफ्रीका के दी लायन व्हिस्परर से मशहूर केविन रिचर्डसन के इनविटेशन पर ९ दिनों के लिए साउथ अफ्रीका जा रहे है। केविन रिचर्डसन वहां लायन को बचाने के लिए मुहीम शुरू करके रक्खा है, जिससे जनजागृति आये और लोगो इसके बारे में जाने।केविन रिचर्डसन के लायन को बचाने के अभियान को बाईकर देबाशिष घोष वहां पर बाईक राइड के जरिये यह लोगों तक पहुँचायेंगे। जिसके लिए वे काफी तैयारी कर रहे हैं। इस बारे में देबाशिष घोष कहते है," यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि केविन रिचर्डसन ने मुझे इसके काबिल समझा। साउथ अफ्रीका में यह कार्यक्रम २० फरवरी २०१९ को है। "

       वैसे बाईकर देबाशिष घोष ने ९ महीने में ३४ देशों की ६८,००० किलोमीटर की यात्रा अब्ने बी एम डब्लू जी एस एडवेंचर मोटर साइकल द्वारा भारत से शुरू करके भारत में ख़त्म करके रिकॉर्ड बनाया था।जिसके लिए सारे अखबार की सुर्खियों में आ गए।बाईक से वर्ल्ड टूर के लिए उन्होंने दो साल प्लानिंग की थी, जिसमें रूट,क्लाइमेट कंडीशन, वीसा इत्यादि को बड़े सिस्टमेटिक ढंग से सेट किया था। अपने इस कीर्तिमान के बारे में देबाशिष घोष कहते है,"मोटरसाइकिल से टूर का कॉन्सेप्ट अभी भारत के लोगो में फेमस नही हुआ है,लेकिन धीरे धीरे लोगो को समझ मे आ रहा है।जबकि विदेशो में काफी फेमस है।यह लोगों के लिए एक जोश और जस्सबा है,जिसके लिए लोग बाइक रेस इत्यादि में हिस्सा लेते है।"         

Post a Comment

Blogger