शहर के चाविंद्रा क्षेत्र स्थित गोल्डन होटल के सामने पार्किंग किया गया काले पीले रंग की बजाज कंपनी का प्रवासी रिक्शा अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर फरार होने की घटना घटित हुई है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार निजामलाल मोहम्मद खान (४५ निवासी . नूरीनगर ,डोंगरपाडा ) नामक व्यक्ति का निजी रिक्शा था जिसकी कीमत ९० हजार रुपये बताई गई है।उक्त बजाज कंपनी का रिक्शा अज्ञात चोरों ने मध्यरात्रि चोरी कर फरार हो गए हैं। इस रिक्शा चोरी प्रकरण में निजामपुर पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत पुलिस कर रही है
Post a Comment
Blogger Facebook