Ads (728x90)

भिवंडी की महान दीनी मदरसा दारुलउलूम दीवान शाह की गोल्डन जुबली आगामी 29, 30  दिसंबर 018 को आयोजित होने वाली ग्लोबल पीस कन्वेंशन समारोह में देश-विदेश से हजारों की संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित होंगे। भिवंडी शहर के विभिन्न संगठनों  और समितियों से संबंधित युवा इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों की सेवा व स्वागत के लिए  अपना नाम बड़े उत्साह के साथ  स्वयंसेवकों की सूची में दर्ज करवा रहे हैं जिनकी संख्या अब तक हजार से ऊपर पहुंच चुकी है और यह सिलसिला अभी भी जारी है, ताकि कार्यक्रम की पूरी व्यवस्था अच्छी तरह से किया जा सके ।
16 दिसंबर 2018 को इशा की नमाज के बाद मदरसा दारुलउलूम दीवान शाह हॉल में शहर की  संगठनों और समितियों के ज़िम्मेदारों की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन संस्था के प्राचार्य हज़रत मुफ्ती सैय्यद वाकिफ अली  की अध्यक्षता में हुई। जिसमें लगभग सैकड़ों ज़िम्मेदारों ने भाग लिया  और अपनी भावनाओं को व्यक्त किया और जो जिम्मेदारियों उन्हें दी जाएगी उसे पूरी जिम्मेदारी से निभाने के लिए आश्वासन दिया। सैय्यद अनस इंजीनियर  ने हर संगठन व  समिति के पदाधिकारियों को योग्यता और क्षमता के अनुसार दायित्वों का वितरण तथा इस ऐतिहासिक गोल्डन जुबली  में भाग लेने वाले जिन विद्वानों व स्कालर और मशाईख और उत्तराधिकारी का आगमन सुनिश्चित हो चुका है वह इस प्रकार हैं:
(1) पीर तरीक़त हज़रत अल्लामा सैय्यद मेंहदी हसन चिश्ती उत्तराधिकारी दरगाह अजमेर शरीफ (2) हज़रत अल्लामा डॉ सैय्यद ख़ुसरो पाशा हुसैनी, उत्तराधिकारी ख्वाजा बंदा नवाज़ गेसू दराज व कुलपति बंदा नवाज़ विश्वविद्यालय, गुलबर्गा शरीफ (3) हज़रत सैय्यद हम्माद निजामी साहब उत्तराधिकारी दरगाह महबूब इलाही निज़ामुद्दीन औलिया, नई दिल्ली (4) हज़रत अल्लामा सैय्यद अली दृश्य एजाज साहब साबरी, उप उत्तराधिकारी  दरगाह हज़रत साबिर पाक क्लेयर शरीफ (5) अहले सुन्नत  हज़रत अल्लामा मुफ्ती मतीउर्रहमान साहब  पूर्णिया बिहार (6)पीर तरीक़त हज़रत अल्लामा सैय्यद अजमल अशरफ, अल्सशरफी जीलानी उत्तराधिकारी मठ जहानगीरियह  अशरफिया, कछोचखा शरीफ (7) खतीब आजम हज़रत अल्लामा सैय्यद राशिद मक्की अशरफी अलजीलानी साहब के उत्तराधिकारी कछोचखा शरीफ (8) पीर तरीक़त हज़रत अल्लामा सैय्यद शमीमुद्दीन अहमद मनमी साहब उत्तराधिकारी  मठ मनिमया, पटना बिहार (9) शहजादा आला हज़रत अल्लामा तौसीफ रजा खान, उप उत्तराधिकारी  दरगाह आला हजरत और संस्थापक जामिया,  बरेली शरीफ (10)पीर तरीक़त हज़रत अल्लामा सैय्यद जलाल हुसैनी साहब उत्तराधिकारी मठ अशरफिया कतालिया, कोलम पल्ली तेलंगाना (11) पीर तरीक़त हज़रत अल्लामा सैय्यद गुलाम जीलानी साहब उत्तराधिकारी मठ सूजा पूर शरीफ, बाड़मेर राजस्थान (12) पीर तरीक़त हज़रत अल्लामा सैय्यद सैफुद्दीन फिरदौसी साहब उत्तराधिकारी  मखदूम जहां सरकार शरफ़ुद्दीन यहया मुनीर, नालंदा बिहार (13) पीर तरीक़त हज़रत अल्लामा सैय्यद तनवीर हाशमी  शितारी साहब मठ हाशिम पीर दस्तगीर, बीजापुर कर्नाटक (14) हज़रत अल्लामा शेख़ फैसल हामिद अब्दुर्रज्जाक अध्यक्ष इस्लामिक फोरम ऑफ कनाडा, टोरंटो ( 15) विचारक इस्लाम हज़रत अल्लामा कमरूज्जमाँ आज़मी साहब महासचिव विश्व इस्लामिक मिशन, लंदन (16) खतीबुलबराहीन हज़रत अल्लामा पीर सैय्यद मोहम्मद हुसैनी अशरफ,प्रबंधक  जामिया सोफिया, इंग्लैंड (4) हज़रत अल्लामा शेख़ हारून करामत, हालैंड (17) हज़रत शाह सूफी कासिम बाबा जलगावंकर उत्तराधिकारी अशरफी केप टाउन, दक्षिण अफ्रीका (18)पुत्र हज़रत अल्लामा सैय्यद जफर इकबाल अशरफी, ILM फाउंडेशन ब्लैकबर्न, इंग्लैंड (19) हज़रत अल्लामा इमाम खालिद हुसैन, लीसेस्टर, इंग्लैंड (20) हज़रत अल्लामा कारी इमरान अमांजी, ट्रस्टी व प्रबंधक मदरसा सोफिया, जोहानसबर्ग, दक्षिण अफ्रीका और सैकड़ों की संख्या में  अहले सुन्नत व जमात मुंबई आदि और  क्षेत्रों से भी सहभागी होंगे।उक्त कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थित होकर बुज़ुर्गों के प्रवचन को ध्यान से सुनें और दें अपने जीवन को समृद्ध बनाएं। इस बैठक में उपस्थित सभी के प्रति डॉ इमरान साहब ने प्रति आभार व्यक्त किया। इस बैैठ में सैय्यद समनानी अशरफ साहब प्रबंधक मदरसा दारूउलूम दीवानशाह , हनीफ कुरैशी साहब, मौलाना शकील अख़्तर  साहब , मौलाना इरफान साहब, मौलाना नूरुल हुदा साहब, बाबा शफीकुर्रहमान साहब, मौलाना साजिद हुसैन साहब, मौलाना इरशाद वाकिफी साहब, मौलाना तनवीर अशरफी साहब, समीर प्लम्बर आदि पदाधिकारी उपस्थित थे ।

Post a Comment

Blogger