Ads (728x90)


संवाददाता, भिवंडी ।भिवंडी के नागांव स्थित आशीर्वाद हिन्दी हाईस्कूल एवं शांतिदेवी वीरेंद्रप्रताप सिंह हिन्दी प्राथमिक स्कूल के छात्रों ने इस वर्ष प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने का संकल्प लिया है। शिक्षक गणेश पाटिल ने दोनों विद्यालयों के लगभग 1100 छात्रों को दिवाली के अवसर पर आतिशबाजी न करने की शपथ दिलाई। जिसमें विद्यालय के शिक्षकों के अलावा स्थानीय समाजसेवक अनंता पाटिल उपस्थित थे।
  छात्रों ने प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने की शपथ लेते हुए कहा कि पर्यावरण संतुलन एवं पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे।इसी प्रकार छात्रों ने संकल्प लिया है कि आतिशबाजी न करने के लिए सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करेंगे और इसके लिए अपने आसपास के लोगों को जागरूक भी करेंगे। छात्रों ने दिवाली त्यौहार को ध्यान में रखकर स्वयं और शहर के नागरिकों से आतिशबाजी न करके प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने का आग्रह करने का संकल्प लिया। छात्रों ने कहा कि वे आतिशबाजी से होने वाली हानि एवं उसके दुष्परिणामों के बारे में शिक्षकों द्वारा दी गई जानकारी को जनता तक पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने का हरसंभव प्रयास करेंगे। छात्रों ने कहा कि समाज का एक महत्वपूर्ण एवं एक जवाबदार नागरिक होने के कारण न तो किसी प्रकार का प्रदूषण करेंगे और न ही आतिशबाजी करके किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाएंगे। छात्रों ने शहर के नागरिकों से दिवाली के अवसर पर आतिशबाजी न करके प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने का आवाहन किया है। संकल्प समारोह का संचालन करते हुए दीपक सिंह ने बताया कि विद्यालय के शिक्षकों द्वारा पटाखा फोड़ने से होने वाले प्रदूषण एवं उसके दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी गई है। सकंल्प समारोह में शिक्षक आर.एम.श्रीवास,मो.महफूज अंसारी,आकाश पांडेय,गणेश पाटिल,सज्जन मुल्ला, राहुल अहिरे,किरन वर्मा,सुषमा सिंह,अंजू प्रसाद एवं लाल विहारी विश्वकर्मा सहित पत्रकार संजय भोईर,रवि तिवारी,अनिल वर्मा,कृष्णकांत पांडेय आदि उपस्थित थे। उक्त अवसर पर सभी के प्रति दीपक सिंह ने आभार  व्यक्त किया। 

Post a Comment

Blogger