Ads (728x90)

संवाददाता, भिवंडी ।भिवंडी में विद्युत बिल वसूली व विद्युत वितरण करने वााली टोरेंट पावर कंपनी की कार्यप्रणाली राज्य शासन के निर्देशानूसार है इस प्रकार का खुलासा स्वयं महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी ने किया है। टोरेंट पावर कंपनी मनमाना कार्यभार कर रही है इसलिए नागरिक त्रस्त हैं इस प्रकार का आरोप लगाते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के भिवंडी शहर जिलाध्यक्ष खालिद गुड्डू नेे विगत ३ अक्टूबर को धामणकर नाका से टोरेंट पावर कंपनी के कार्यालय पर हल्लाबोल मोर्चे का आयोजन किया था। उक्त अवसर पर खालिद गुड्डू ने टोरेंट पावर कंपनी के विरोध में लगभग २४ प्रकार की मांग को लेकर शिकायत की थी व इस शिकायत का खुलासा विद्युत विभाग से मांगा था। खालिद गुड्डू की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए  टोरेंट पावर कंपनी की कार्य पद्धती की जांच की गई, टोरेंट पावर कपंनी की कार्यप्रणाली  राज्य शासन के निर्देशानूसार है इस प्रकार सेे लिखित खुलासा महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष खालिद गुड्डू को पत्र भेजकर अवगत कराया है। खालिद गुड्डू के प्रश्नों का उत्तर देेते हुए महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी द्वारा प्रमुख रूप से मीटर मनमर्जी से काट लिया जाता है इस संदर्भ में विद्युत वितरण विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिस ग्राहक का विद्युत बिल बकाय होता है उस ग्राहक को नोटिस व पूर्व सूचना देने के बाद ही मीटर काटा जाता है। कलम १३५ व १३८ नुसार टोरेंट पावर कंपनी के अधिकारियों को  ग्राहकों के जगह पर प्रवेेेश के संदर्भ में व वहां के सिस्टम की जांच कर  आवश्यकता होने पर ही  कलम १३५ नुसार कार्रवाई कर अधिकृत किया जाता है ऐसी जानकारी विद्दुत विभाग नेे दी है। मीटर संबंधित शिकायत होने पर ग्राहक अपने खर्चे से मीटर महावितरण के अथवा NABL के प्रयोगशााल में जांच करा सकते हैं।इसी प्रकार प्रत्येक महीने मीटर रीडिंग  टोरेंट पावर कंपनी के कर्मचारियों को दिए जाएं इसके लिए ग्राहकों के मीटर दर्शनी भाग में लगाना आवश्यक है इसी प्रकार मीटर देखने की पद्धत भी विद्दुत वितरण में शामिल हैं। CPL के मुद्दे पर टोरेंट पावर कंपनी संक्षिप्त स्वरूप से CPL देती है तथा CPL बाबत नियम किसी प्रावधान में नहीं है यह भी विद्दुत वितरण ने स्पष्ट किया है।इसी प्रकार SOP संदर्भ में विद्दुत वितरण ने खुलासा दिया है कि टोरेंट पावर कंपनी द्वारा आवश्यक दबाव सहित विद्दुत आपूर्ति की जा रही है इस संदर्भ में विद्दुत वितरण ने दि.२९ सितम्बर २०१८ को टोरेंट पावर कंपनी के सभी ट्रांस्फार्मर विद्युत दबाव की जांच  की है जिसमें  टोरेंट पावर कंपनी योग्य दबाव से  विद्दुत आपूर्ति कर रही है ऐसा स्पष्ट हुआ है। उक्त प्रकार का खुलासा स्वयं महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष खालिद गुड्डू को लिखित स्वरूूप में दिया है।विभाग द्वारा किए गए उक्त प्रकार  के खुलासे के बाद राकांपा द्वारा टोरेंट पावर कंपनी के विरोध में लगाए गए आरोपों की हवा निकल गई है और वह बेबुनियाद साबित हुई है।     

Post a Comment

Blogger