संवाददाता, भिवंडी ।मराठी संत साहित्य पर " अभ्यास दिशा " नामक पुस्तक का विमोचन विविध मान्यवरों की उपस्थिति में बडे उत्साह के साथ संपन्न हुआ।कला व वाणिज्य महाविद्यालय पडघा व शारदा प्रकाशन द्वारा संयुक्त रूप से "अभ्यास दिशा"नामक पुस्तक का विमोचन कार्यक्रम सद्गुरु हॉल दादर मूंबई स्थित किया गया। उक्त अवसर पर प्रमुख वक्ता के रूप में उपस्थित सुप्रसिद्ध शल्यविशारद व संत साहित्य के अभ्यासक डॉ. रविन थत्ते के हस्तों पुस्तक का विमोचन किया गया है।तथा मुख्य अतिथि के रूप में छत्रपती शिक्षण मंडल के अध्यक्ष डॉ.नंदकिशोर जोशी ,महासचिव एड.दत्तात्रेय जोशी ,स्वागताध्यक्ष सतिष पै.,संपादक डॉ.मंगला सिन्नरकर,प्राचार्य डॉ.अविनाश दिक्षित ,प्रा.अरूण कासार, प्रकाशक प्रा.संतोष राणे आदि मान्यवर उपस्थित थे।
मराठी संत साहित्य पर "अभ्यास दिशा" पुस्तक का विमोचन।
संवाददाता, भिवंडी ।मराठी संत साहित्य पर " अभ्यास दिशा " नामक पुस्तक का विमोचन विविध मान्यवरों की उपस्थिति में बडे उत्साह के साथ संपन्न हुआ।कला व वाणिज्य महाविद्यालय पडघा व शारदा प्रकाशन द्वारा संयुक्त रूप से "अभ्यास दिशा"नामक पुस्तक का विमोचन कार्यक्रम सद्गुरु हॉल दादर मूंबई स्थित किया गया। उक्त अवसर पर प्रमुख वक्ता के रूप में उपस्थित सुप्रसिद्ध शल्यविशारद व संत साहित्य के अभ्यासक डॉ. रविन थत्ते के हस्तों पुस्तक का विमोचन किया गया है।तथा मुख्य अतिथि के रूप में छत्रपती शिक्षण मंडल के अध्यक्ष डॉ.नंदकिशोर जोशी ,महासचिव एड.दत्तात्रेय जोशी ,स्वागताध्यक्ष सतिष पै.,संपादक डॉ.मंगला सिन्नरकर,प्राचार्य डॉ.अविनाश दिक्षित ,प्रा.अरूण कासार, प्रकाशक प्रा.संतोष राणे आदि मान्यवर उपस्थित थे।
Post a Comment
Blogger Facebook