Ads (728x90)

मुंबई, १ नवम्बर से  ३१ जुलाई  २०१९ तक मुंबई के नागरिकों को १० प्रतिशत पानी कटौती  लागू किये जाने की  सूचना पालिका प्रशासन ने किया है. इस बारे में  निवेदन आज  बुधवार को स्थायी समिती में पेश किया गया है यह पानी कटौती  गुरुवार १५ नवम्बर से किया जाने वाला है.

मुंबई में प्रत्येक वर्ष जून से सितंबर के बीच बरसात होती. इसके बाद अक्टूबर महीने  में जमा हुवे  पानी के लिए योजना की जाती है. मुंबई के लिए  वर्षभर के लिए १४ लाख ४७ हजार ३६३ दशलक्ष लिटर पानी लगता है.  इस वर्ष १ अक्टूबर को १३ लाख १७ हजार ८१९ दशलक्ष लिटर पानी जमा था. यह पानी पिछले वर्ष की तुलना में  ९ प्रतिशत कम है . इसलिए  पालिका प्रशासन ने  १ नवम्बर से लगातार १० प्रतिशत पानी की कटौती   लागू किये जाने का प्रस्तावित किया गया है .  नागरिको का १० प्रतिशत पानी की कटौती के साथ पानी के समय मे भी  १५ प्रतिशत कटौती किये जाने की सूचना दी गयी है. यह १० प्रतिशत पानी कटौती  ठाणे और भिवंडी में भी  लागू किया जाएगा. इस मामले का  निवेदन स्थायी समिती में पेश किया गया. मात्र स्थायी समिती की बैठक केंद्रीय मंत्री अनंतकुमार व वरिष्ठ अभिनेत्री लालन सारंग को श्रद्धांजली देकर स्थगित की गई. इसलिए अगली बैठक में पानी कटौती पर  चर्चा करने के बाद पानी कटौती लागू किये जाने का निर्णय लिया जायेगा यह स्थायी समिती के अध्यक्ष  यशवंत जाधव ने कहा. लेकिन यह पानी कटौती  गुरुवार १५ नवम्बर से  लागू किया जाएगा यह  पालिका प्रशासन ने स्पष्ट किया है.



मुम्बईकर को फंसाया गया-रवि राजा


मुंबई में अक्टूबर से छुपी पानी कटौती शुरू है. यह बात हम पिछले एक महिना से कह रहे है. प्रशासन १० प्रतिशत कह रही है लेकिन  २५ प्रतिशत पानी कटौती शुरू है. और पानी के समय मे १५ प्रतिशत कटौती कटौती किया है लेकिन पौने घण्टे कटौती किया जा रहा है यह विरोधी दल नेता रवी राजा ने कहा. पानी कटौती का मुंबईकरो को असुविधा होगी. पालिका प्रशासन मुंबईकरो को फ़सा रही है यह  आरोप रवी राजा ने लगाया है.



Post a Comment

Blogger