Ads (728x90)

मुंबई - माहुलवासीयो का  पुनर्वसन किया जाए, इसलिए महापौर की अध्यक्षता में आज बैठक  सम्प्पन हुई. इस  बैठक में कुर्ला स्थित  एचडीआयएल की जगह का सुझाव दिया गया है. उसके  १६ नवम्बर को मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे यह विधायक मंगेश कुडाळकर ने कहा।

शहर के  प्रकल्पग्रस्तो का माहुल में पुनर्वसन किया गया है. माहुल ने प्रदूषण अधिक होने से प्रकल्पग्रस्तो को अन्य स्थानों पर  पुनर्वसन किये जाने का आदेश न्यायालय ने दिया है. इस आदेश को अमल नही किये जाने पर  या  प्रकल्पग्रस्त पिछले  १८ दिनों से  विद्याविहार स्थित  तानसा पाईपलाईन के पास  आंदोलन कर रहे है.

गृहनिर्माण मंत्री प्रकाश मेहता द्वारा आयोजित किये गए बैठक में  कुर्ला स्थित  एचडीआयएल की  ट्रांजिस्ट कैम्प की  इमारत में पुनर्वसन किये जाने का निर्णय लिया गया. इसके बाद  बुधवार को, मुंबई के महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर के पास  सांसद  राहुल शेवाळे, स्थायी समिती अध्यक्ष यशवंत जाधव, की  उपस्थिती में बैठक आयोजित की गई. इस  बैठक में कुर्ला एचडीआयएल की  १७ हजार ५०० में  ५५०० घर माहुल वासियो के लिए आरक्षित किया जाए . उसके लिए मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे यह  कुडाळकर ने कहा. 

Post a Comment

Blogger