Ads (728x90)

अमेठी, भादर ब्लाक के सोनारी गांव में डायरेक्टर संजय तिवारी की अगुवाई में रामलीला का मंचन किया गया रामलीला मंचन का अभिप्राय बिखरते समाज टूटते हुए परिवार विलुप्त हो रहे धर्म को समाज में पुनः स्थापित करते हुए समाज को मर्यादा पुरुषोत्तम राम के चरित्र से अवगत कराना आज रामलीला के तीसरे दिन धनुष यज्ञ सीता स्वयंवर का मंचन हुआ जिसमें जनक के अभिनय में परमानंद यादव विश्वामित्र के अभिनय में श्री राम त्रिपाठी परशुराम के अभिनय मे रामजी सिंह और व्यास में शिव राम पांडे श्रीकांत तिवारी राम जी के अभिनय में अतुल तिवारी लक्ष्मण के अभिनय मे अर्पित तिवारी ने दर्शकों को मन्त्रमुग्ध किया रामलीला को सुचारू रुप से चलाने मे डायरेक्टर सजंय तिवारी का मुख्य योगदान रहता है रामलीला करने का मतलब है कि समाज में राम जी के चरित्र को एक संदेश देना आज समाज में सनातन धर्म खत्म होता जा रहा है उसे पुनः स्थापित करते हुए किस तरह भाई का प्रेम होना चाहिए किस तरह पत्नी का प्रेम होना चाहिए यह भगवान राम के चरित्र से हमें देखने को मिलता है वहीं दूसरी तरफ मुख्य अतिथि के रूप में उमाशंकर तिवारी (जिला उपाध्यक्ष भाजपा) अभय सिंह (प्रधान अग्रेशर) डा.रामशरण मौर्य (जिला पंचायत सदस्य) जसवंत सिंह रामसुख आदि मौजूद रहे

 अमेठी से शिवपूजन मिश्रा की रिपोर्ट

Post a Comment

Blogger