Ads (728x90)



नौकरी की चाह में परीक्षा देने गया युवक गाजियाबाद से लौट रहा था. अमेठी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरते समय उसका पैर फिसलने से वो पटरियों के बीच में आ गया, जिसके वह घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई


: मामला अमेठी का है जहां एक युवक गाजियाबाद से परीक्षा देकर लौटते समय अमेठी रेलवे स्टेशन पर ट्रेननंबर 3430 फरक्का एक्सप्रेस डाउन से उतरते समय पैर फिसला और युवक पटरियों के बीच में आ गया. इसके बाद उसका दोनों पैर और एक हाथ काट गया. इसके बाद आरपीएफ के जवान विनोद यादव ने निकाला और निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी में भर्ती कराया. जहा पर इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.


कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता बोले, मुख्यमंत्री जी अब आपके बस में यूपी नहीं है युवक की पहचान धीरेंद्र मौर्य पुत्र कालिदिन मौर्य निवासी किसनगंज, प्रतापगढ़ के रूप में हुई. अमेठी पुलिस ने परिजनों को सूचना भेजा. मृतक का शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

Post a Comment

Blogger