Ads (728x90)

भिवंडी ।एम हुसेन। अल -हम्द एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित अल -हम्द हाई स्कूल एंड ज्यु  कालेज,और भोईवाडा पुलिस स्टेशन ,भिवंडी द्वारा संयुक्त रूप से  पुलिस स्मृति कार्यक्रम का आयोजन स्कूल ग्राउंड पर संस्था के अध्यक्ष अब्दुर्रहमान खान की अध्यक्षता में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में विजय भिसे (वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक भोईवाडा पुलिस स्टेशन )विशेष अतिथि के रूप में संस्था के सचिव रियाजुद्दीन खान,सह सचिव डॉ नियाज आज़मी,चेयरमैन अब्दुल अज़ीज़ अंसारी,मौलाना अहमद अली खान,कयामुद्दीन खान,मतीउल्लाह खान तथा अन्य अतिथियों में संदीप शेसालकर,किशोर जाधव एवं मोहम्मद सलीम उपस्थित थे।कार्यक्रम में शहीद हुए पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को श्रद्धांजली अर्पित की गयी। ततपश्चात अल -हम्द ज्यु कालेज के छात्रों द्वारा एक ड्रामा प्रस्तुत किया गया। ड्रामे का शीर्षक था " पुलिस एक विश्वास "ड्रामें का मक़सद आम जनता को विश्वास दिलाना था कि पुलिस जनता की दोस्त और रक्षक है।मुख्य अतिथि विजय भिसे ने अपने संबोधन में २१ ऑक्टोबर को पुलिस स्मृति दिन मनायेजाने के विषय में विस्तृत चर्चा की और शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित की। आप ने उपस्थित छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि शिक्षा बहुमूल्य चीज़ है इस लिए जैसे भी हो सके इसे प्राप्त कीजिये और एक अच्छा एवं ज़िम्मेदार नागरिक का दायित्व निभाते हुए उच्च पदों पर पहुंच कर  देश और मानवता के सेवा में भाग लीजियेउक्त अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थी, शिक्षक,अभिभावक एवं नागरिक उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन स्कूल के अध्यापक शमीम अंसारी ने किया। डॉ मतीउल्लाह खान के आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।   

Post a Comment

Blogger