Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन ।भिवंडी तालुुका भिवंडी में राजकीय दृष्टि से महत्वपूर्ण मानी जाने वाली नांदकर - सांगे ग्रुपग्रामपंचायत के उप सरपंच पद पर शिवसेना की जयश्री दलवी गुरुवार को निर्वाचित हुई हैं।गौरतलब है कि इस चुनाव में जयश्री दलवी के उप सरपंच पर निर्वाचित होने के बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा इनका विशेष अभिनंदन किया गया है। भाजपा के तत्ककालीन उपसरपंच पंडित कालन ने आपसी सांठगांठ के अनुसार उन्होंने उपसरपंच पद से इस्तीफा दे दिया था। उक्त रिक्त पद पर उप सरपंच पद पर सरपंच वृषाली विनोद जाधव की अध्यक्षता में ग्रामपंचायत कार्यालय में विशेष सभा का आयोजन किया गया था।उक्त अवसर पर उपसरपंच पद हेतु शिवसेना की जयश्री दलवी तथा भाजपा की नाजुका मोगरे इन दोनों सदस्यों ने नामांकन दाखिल किया था।उक्त चुनाव पीठासीन अधिकारी तथा सरपंच वृषाली जाधव व ग्रामसेवक माधव कांबले द्वारा चुनाव प्रक्रिया संपन्न करायाा। उक्त अवसर पर शिवसेना उम्ममीदवार जयश्री दलवी को ५ तथा भाजपा उम्मीदवार नाजुका मोगरे को ४ मत प्राप्त हुए। जिसकी मतगणना होने के बाद पीठासीन अधिकारी वृषाली जाधव ने उपसरपंच के रूप में जयश्री दलवी की नांदकर - सांगे ग्रुपग्रामपंचायत की उप सरपंच पद पर निर्वाचित होने की घोषणा की। नांदकर ग्रामपंचायत में सत्ताधारी भाजपा के पांच उम्मीदवार होने के बावजूद शिवसेना के युवा सदस्य मनोज पाटिल ने व्यूह रचना कर भाजपा गट के एक सदस्य को अपने गट में ले लिया परिणामस्वरूप शिवसेना ने उपसरपंच पद पर बाजी मार ली।जयश्री दलवी की उप सरपंच पद पर नियुक्ति होते ही शिवसेना कार्यकर्ताओं ने उनके ऊपर शुभेेच्छा वर्षा की।उक्त उपसरपंच चुनाव विशेष सभा के लिए सरपंच वृषाली जाधव ,मावलते उपसरपंच पंडित कालन,सदस्य मनोज पाटिल,गजानन वाघे ,जितेंद्र मोगरे ,नाजुका मोगरे ,पुष्पा पाटिल ,सुमन जाधव आदि सदस्य उपस्थित थे।उक्त अवसर पर विधायक शांताराम मोरे ,जि.प. सदस्य कुंदन पाटिल ,पं. स. सदस्य श्याम गायके,सदस्या सुप्रिया पाटिल ,पूर्व जि. प. सदस्य कृष्णा वाकडे ,विजय पाटिल ,पूर्व सरपंच गणेश पाटिल ,विलास जाधव आदि ने नवनिर्वाचित उपसरपंच जयश्री दलवी का पुष्पमाला अर्पण करते हुए उनका अभिनंदन किया। उक्त अवसर पर उप सरपंच पद पर नियुक्त होते ही जयश्री दलवी ने मनोगत व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे निर्वाचित शिवसेना नेतृत्व ने की है मैं उनके विश्वास पर पूर्ण रूप से खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करूंगी तथा ग्रामविकास हेतु सभी को साथ लेकर गांव का विकास करने के लिए हरसंभव प्रयास कररूंगी। गांव का सर्वांगीण विकास करना ही मेरा लक्ष्य है।

Post a Comment

Blogger