Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन। पेट्रोल, डीजल की कीमतों में हो रही बेतहाशा बढ़ोतरी, बढ़ती हुई महंगाई, महिला व दलितों पर बढ़ते अत्याचार, किसानों के उत्पन्न की कीमतों में कमी, किसानों की  आत्महत्या में बढ़ोतरी , नोटबंदी की विफलता, बढ़ती बेरोजगारी, कायदा व कानून व्यवस्था का उल्लंघन, शासन में व्याप्त भ्रष्टाचार, सरकार द्वारा नागरिकों को धोखा देने के विरोध में मंगलवार को स्व महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर भिवंडी शहर व ग्रामीण राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी द्वारा मंडई स्थित महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर अभिवादन किया और उसी के सामने काला फीता बांधकर केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार द्वारा नागरिकों के साथ किए जा रहे अत्याचार और धोखे का कड़ा निषेध किया। उक्त आंदोलन में प्रमुख रूप से राकांपा भिवंडी शहर जिला अध्यक्ष शेख खालिद गुड्डू, तालुका अध्यक्ष गणेश गुलवी, जिला उपाध्यक्ष कमलाकर टावरे, जिला पंचायत सदस्य किशोर जाधव, सेवादल अध्यक्ष कैलाश घरत, भिवंडी कार्य अध्यक्ष अनिल फड़तरे,  अरुण पंडित, शहर महिला अध्यक्षा स्वाति काम्बले, मोनिका माड़वी,  कंचन जाधव, जिला पंचायत सदस्य रत्ना तांबाड़े,निकिता पाटिल,छाया मस्तुद सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल थे ।

Post a Comment

Blogger