भिवंडी क्षेत्र में बिजली चोरी करने वालों के विरुद्ध टोरेंट पॉवर कंपनी ने कडी कार्रवाई शुरु किया है। जिसके अनुसार तीन बिजली चोरी करने वालों विरुद्ध शांतीनगर पुलिस स्टेशन ने फौजदारी का मामला दर्ज कर लिया है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार इमारत मालिक श्रीनिवास वेदकेरला व बिल्डर असिफ मंजूर खान इन दोनों ने सांठगांठ कर पद्मानगर ,वरालादेवी रोड स्थित लक्ष्मी अपार्टमेंट नामक इमारत में शीध्र रूप से बिजली आपूर्ति करते हुए ११ हजार ८०० वॅट विद्युतभार लेकर ६ हजार ७६८ यूनिट का प्रयोग कर १ लाख २९ हजार २६१ रुपये की बिजली चोरी की है तथा दापोडे स्थित कमलाकर शांताराम पाटिल ने कमलाकर निवास में चोरी की बिजली आपूर्ति करके ९ हजार ११० वॅट विद्युत भार द्वारा ८ हजार ५९२ यूनिट का प्रयोग कर १ लाख ७५ हजार रुपये की बिजली चोरी करने का मामला उजागर हुआ है।उक्त चोरी का मामला प्रकाश में आने के बाद टोरेंट पावर कंपनी के दक्षता पथक ने छापामार कर बिजली चोरी करने वालों के विरुद्ध शांतीनगर पुलिस स्टेशन में फौजदारी का मामला दर्ज कराया है।उक्त प्रकार की कार्रवाई से बिजली करने वालों में हडकंप मचा हुआ है।
Post a Comment
Blogger Facebook