पट्टी तहसील क्षेत्र के पृथ्वीगंज बाजार में उप डाकघर में लगभग तीन महीने से पूरी तरह से कार्य ठप है। टेक्निकल खराबी के कारण तीन महीने से आर.डी., बचत खाते, में लेनदेन सुकन्या समृद्धि योजना के पैसे नहीं जमा हो पाआ रहे हैं। जिसके कारण जनता पूरी तरह से है। परेशान 27 जुलाई 2018 से उप डाकघर पृथ्वी गंज में किसी प्रकार का लेनदेन नहीं हो पा रहा है। इसको लेकर उपभोक्ताओं में आक्रोश पनप रहा है। पृथ्वी गंज की डाक कर्मचारियों से बात करने के बाद पता चला कि इसके पहले एस. पी. एम. आनंद कुमार थे जो अवकाश पर जाने के बाद उसी समय अनंत कुमार ने मुख्य प्रवर डाक अधीक्षक कार्यालय प्रतापगढ़ में जॉइन कर लिया। 27 जुलाई 2018 से रानीगंज के डाक सहायक महेश कुमार यादव को उप डाकघर पृथ्वी गंज बाजार का कार्यभार सौंपा गया। महेश कुमार यादव ने बताया की इसके पहले एस. पी. एम. आनंद कुमार की आईडी जनरेट ना होने के कारण हमारी आईडी विभाग द्वारा ट्रांसफर नहीं हो पा रहा है। जिसके कारण डाक घर का सारा काम चौपट हो रहा है। जिसकी सूचना प्रवर डाक अधीक्षक प्रतापगढ़ को दिया गया है। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई विभाग की लापरवाही के कारण आरडी का भुगतान लेन-देन फिक्स्ड डिपॉजिट नहीं हो पा रहा है। जिस को लेकर उपभोक्ताओं को आए दिन डाकघर का चक्कर काटना पड़ रहा है। विभाग की उदासीनता को लेकर उपभोक्ता हो रहे हैं परेशान जिसकी नहीं हो रही है कोई सुनवाई जिसको लेकर उपभोक्ता हकीम अंसारी कन्हैया लाल फिरोज खान हरकेश ओझा रंजीत कुमार अलगू राम विपिन सिंह आदि है। आक्रोशित
जिसकी सूचना 01अक्टूबर को मुख्य प्रवर डाक अधीक्षक के.एस. बाजपेई को दिया गया। और फोन के माध्यम से सभी समस्याओं से अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि जल्द ही समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। जिसके लिए पूरा प्रयास कर रहे हैं। और जल्द ही डाक घर में काम चालू हो जाएगा।
जिसकी सूचना 01अक्टूबर को मुख्य प्रवर डाक अधीक्षक के.एस. बाजपेई को दिया गया। और फोन के माध्यम से सभी समस्याओं से अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि जल्द ही समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। जिसके लिए पूरा प्रयास कर रहे हैं। और जल्द ही डाक घर में काम चालू हो जाएगा।
Post a Comment
Blogger Facebook