Ads (728x90)

तरुण चेतना ने आज पट्टी तहसील मुख्यालय स्थिति अपने कार्यालय में नशा मुक्ति पर एक दिवसीय कार्यशाला  किया गया। इस अवसर पर तरुण चेतना के निदेशक नसीम अंसारी ने तम्बाकू के सेवन करने से होने वाले दुष्प्रभाव पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला । सभी कार्यकर्ताओं ने अपने अन्दर विद्यमान एक बुराई (जैसे- नशा, पत्नी को पीटना, जेंडर आधारित गाली, झूंठे वादे /रिपोर्टिंग, गुस्सा होना आदि आदि) को छोड़ने के साथ साथ प्रतापगढ़ जनपद के स्कूलों को तम्बाकू मुक्त करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर हकीम अंसारी, श्याम शंकर शुक्ला, अच्छेलाल, समीम अंसारी ने अपने विचार व्यक्त किए। इस कार्यक्रम में राकेश गिरी, सीताराम वर्मा, बिंदु सरोज, सुराधा, रूबी, बृजलाल वर्मा, मुजम्मिल, संजय, आरती, अभय, रीना यादव आदि लोगों ने  सहभागिता किया।

Post a Comment

Blogger