Ads (728x90)

।एम हुसेन।भिवंडी शहर जिला कांग्रेस कमेटी की महिला अध्यक्ष रेहाना अंसारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल भिवंडी प्रांत अधिकारी से मिलकर भारत सरकार के विदेश राज्यमंत्री एम जे अकबर को निलंबित करने तथा उनपर अपराधिक मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है। देश मे चल रहे मी टू कम्पेन के माध्यम से महिलाएं अपने ऊपर हुए शोषण के खिलाफ आवाज उठा रही हैं । इस कैम्पेन से बॉलीवुड के बहुत से कलाकार निशाने पर आगए हैं ,आलोक नाथ जैसे संस्कारी और वरिष्ट कलाकार भी इसकी चपेट में, नाना पाटेकर के साथ साजिद खान भी निशाने पर हैं । पहली बार किसी मंत्री का नाम इस लिस्ट में आया है । मंत्री का नाम आते ही देश मे बड़ा मुद्दा बन गया आज इसी क्रम में भिवंडी की महिला कांग्रेस अध्यक्ष रेहाना अंसारी ने राष्ट्रपति को सम्बोधित एक मांग पत्रक प्रांत अधिकारी कार्यालय में उपस्थित नायब तहसीलदार को दिया । महिला अध्यक्ष ने कहा कि मंत्री को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए और उसके ऊपर आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाए यह देश की महिलाओं के सम्मान का विषय है । इस प्रतिनिधि मंडल में भिवंडी शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता इक़बाल सिद्दीकी , नगरसेवक राहुल पाटिल , ज़िला सचिव ज़की अंसारी सायरा अंसारी , पदमा सोनी, अख्तरी अंसारी , छाया गायकवाड़ , सहित आदि लोग उपस्थित थे  ।

Post a Comment

Blogger