Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन ।डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जयंती के उपलक्ष्य में वाचन प्रेरणा दिन का आयोजन भिवंडी स्थित वाचन मंदिर संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत में संस्था के अध्यक्ष सुधीर सिंगासने ने डॉ अब्दुल कलाम के फोटो पर पुष्पहार अर्पण कर अभिवादन किया ।इस उपक्रम का एक भाग के रूप में नियमित आने वाले वरिष्ठ वाचकोंंको पुस्तक भेट देकर सत्कार किया गया।जिसमें वरिष्ठ वाचक शरद कानिटकर, मधुकर पलसुले ,गणेश दांडेकर, अनंत चिपलूणकर, वर्षा आचार्य, प्रमोद गांगल, माधुरी ताम्हणे, अनुराधा मूनगेल, एकनाथ जठार, उज्वल कुंभार आदि वरिष्ठ वाचकों को पुस्तक भेट देकर सत्कार किया गया।इसी प्रकार मुक्तद्वार कक्ष में नियमित आने वाले विद्यार्थी वाचक को पुस्तक वाचन के लिए मनोगत व्यक्त करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। डॉक्टर अब्दुल कलाम आजाद, डॉक्टर अब्दुल कलाम तथा पु ल देशपांडे, ग दि माडगूलकर के जीवन पर आधारित पुस्तक वाचन कर्ताओं के लिए उपलब्ध कराई गई थी।उक्त अवसर पर एक पुस्तक प्रदर्शन आयोजित किया गया था, पुस्तक प्रदर्शन एपीजे अब्दुल कलाम, पु ल देशपांडे, ग दि माडगूलकर, बालकवी त्र्यंबक बापूजी ठोंबरे, राम गणेश गडकरी के साहित्य की पुस्तकों का प्रदर्शन संस्था के दर्शनी भाग में लगाई गई थी। उक्त कार्यक्रम सफल बनाने के लिए कार्यवाह किशोर नागवेकर ,कोषाध्यक्ष उज्वल कुंभार, सहकार्यवाह मिलिंद पलसुले , वाचन मंदिर कार्यकारिणी सदस्य रंजन मराठे, यशवंत कुंटे, राधा जोशी, मीरा जोग, ग्रंथपाल सुजाता वडके, ग्रंथसेविका शलाका मदन, प्रणाली खोडे, शैला परब, सतीश जाबरे,आदि ने उक्त कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए अथक प्रयास किया है। शासन द्वारा उक्त उपक्रम का सभी वाचकों ने अभिनंदन किया।

Post a Comment

Blogger