Ads (728x90)

भिवंडी।एम हुसेन ।भिवंडी शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष शोएब गुड्डू के प्रस्ताव पर सोशल मीडिया सेल के प्रदेशाध्यक्ष अभिजीत सपकाल के आदेशानुसार  भिवंडी पश्चिम विधानसभा सोशल मीडिया सेल के पद पर  कांग्रेस के निष्ठावान व सक्रिय सदस्य  जकी महबूब अंसारी को नियुक्त किया गया है । जिसका  कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओंं ने स्वागत किया है। इसी क्रम में ठाणे जिला असंगठित कामगार कांग्रेस अध्यक्ष तुफ़ैल फ़ारूक़ी के वंजारपट्टी नाका स्थित कार्यालय में जकी महबूब अंसारी की नियुक्ति पर इनका  भव्य स्वागत किया गया। उक्त अवसर पर  ठाणे जिला कामगार कांग्रेस अध्यक्ष तुफ़ैल फ़ारूक़ी,  परवेज खान , भिवंडी कामगार अध्यक्ष हुज़ैफ अंसारी, मोहम्मद फारूक, मुनीर आजमी, मनोज भोईर आदि ने नवनियुक्त  प्रभारी का शाल व पुष्प गुच्छ देकर भव्य स्वागत किया । इस अवसर पर नवनियुक्त सोसल मीडिया प्रभारी जकी महबूब अंसारी ने कहा कि मैं भिवंडी शहर जिलाध्यक्ष शोएब गुड्डू का निश्चय दिल से शुक्रिया अदा करता हूँ जिन्होंने उक्त पद के लिए मेरा नाम महाराष्ट्र प्रदेश समिति में प्रस्तावित किया। उन्होंने कहा कि सोसल मीडिया आज के दौर में पार्टी के प्रचार व प्रसार तथा लोगों को एकत्रित करने का सबसे बड़ा स्रोत है । मैं इस पद की जिम्मेदारी को निभाते हुए पार्टी गतिविधियों और नीतियों से जनता को परिचय कराने की हरसंभव प्रयास करूंगा। सोसल मीडिया का उपयोग युवा वर्ग बड़े पैमाने पर करता है इसलिए विशेष रूप से युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए सोसल मीडिया महत्वपूर्ण भूमिका नभाईगा ।ठाणे जिला कामगार कांग्रेस अध्यक्ष तुफ़ैल फारूकी ने कहा कि सोशल मीडिया की जिम्मेदारी बड़ी महत्वपूर्ण होती है जिस पर गंभीर व कुशल व्यक्ति का होना चाहिए इसलिए इस पद पर जकी महबूब अंसारी की नियुक्ति पार्टी के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी । तुफ़ैल फारूकी के अनुसार उनकी कार्यप्रणाली सोसल मीडिया पर पार्टी प्रचार व प्रसार और गतिविधियों से लोगों को अवगत कराने में अहम भूमिका निभाएगी । जिस से युवा वर्ग बड़े पैमाने पर पार्टी में शामिल होगा।जिससे पार्टी मजबूत होगी। 

Post a Comment

Blogger