Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन । भिवंडी पुलिस उपायुक्त परिमंडल 2 अंतर्गत कोनगांव पुलिस स्टेशन क्षेत्र अंतर्गत गोवेनाका स्थित प्राणायु मल्टीस्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में नौकरी करने वाले डॉ को एक ठग ने सरकारी कामगार अस्पताल में नौकरी लगाने के नाम पर एक व्यक्ति द्वारा एक लाख 31 हजार रुपए की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। डॉ की शिकायत पर कोनगांव पुलिस स्टेशन ने ठगी करने वाले प्रकाश बालू कपारे को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार प्रकाश बालू नामक एक व्यक्ति ने प्राणायु मल्टीस्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में नौकरी करने वाले डॉक्टर महेश रावजी शेलके से जान पहचान बढ़ाया और उसका विश्वास हासिल कर उसे मुंबई के मुलुंड स्थित सरकारी कामगार अस्पताल में नौकरी लगवाने का झांसा देकर डॉक्टर व उसके साथ काम करने वाले साथी भाग्यश्री चौहान व मजीद शेख को 14 सितंबर से वैश्य बैंक, डोबिवली शाखा के खाता में 1 लाख 31 हजार रुपए जमा करने के लिए कहा। यह सब प्रक्रिया पूरी होने के बाद डॉक्टर को अपने साथ हुई ठगी का मामला समझ में आया । डॉक्टर महेश शेलके ने कोनगांव पुलिस स्टेशन में इस ठगी के मामले की शिकायत दर्ज कराई। इनकी शिकायत पर कोनगांव पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध ठगी का मामला दर्ज कर प्रकाश बालू कपारे को गिरफ्तार कर लिया है।तथा उक्त मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

Post a Comment

Blogger