Ads (728x90)


भिवंडी। एम हुसेन ।स्ववच्छ भारत अभियान के स्वप्न को साकार करने के लिए भिवंडी के एक भाग के रूप में नारपोली स्थित  नर्मदा नगर 72
गाला हनुमान मंदिर परिसर में साफसफाई अभियान का आयोजन किया गया । महानगरपालिका
आयुक्त मनोर हिरे व अतिरिक्त आयुक्त अशोक कुमार रणखांब के मार्गदर्शन में उक्त साफसफाई अभियान का शुुभारं किया गया। उक्त स्वछता अभियान में औद्योगिक कारखाना
परिसर में प्लास्टिक थैली उठाया गया , स्वच्छता कर , मुख्य रोड से सटे गटर की सफाई व
झाडू सफाई, कचरा उठाना , सफाई करना, औषध पावडर का छिडकाव करना , रोड पर इमारत का निकला
रॅबिट, ईट, आदि सफाई किया गया।नादुरूस्त नल दुरुस्त करना,
पानी लिकेज बंद करना व दुरुस्ती करना, लाईन चोक अप निकालकर व स्वच्छता करना,
स्वच्छता अभियान के आयोजन के अनुसार अनावश्यक वृक्षों की छटनी की गई,  अनावश्यक बढी हुई घास को काटा गया , रोड पर लगी हुुई अवैध हाथ गाडियों को उठाया गया आदि  काम किया गया। उक्त औद्योगिक क्षेत्र में प्लास्टिक कचरा अन्य कचरा
जमा किया गया तथा अनधिकृत पथक द्वारा गटरों पर लगाए गए अनधिकृत पत्रे, शेड्स
को निकाला गया।उक्त अवसर पर नगरसेवक प्रकाश राजाराम टावरे, प्रभाग अधिकारी श्रीकांत
औसरकर, विषेश सहायक आयुक्त सुभाष झलके, प्रभाग आरोग्य अधिकारी जयवंत सोनवणे,
आरोग्य अधिकारी हेमंत गुलवी, विधि अधिकारी अनिल प्रधान, जनसंपर्क अधिकारी
मिलिंद पलसुले आदि अधिकारी कर्मचारी वर्ग भारी संख्या में उपस्थित थे। 

Post a Comment

Blogger