Ads (728x90)

 भिवंडी।एम हुसेन ।अधिक समय तक यातायात बाधित रहने का  मुख्य कारण यह है कि दूसरी दिशा से वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए निर्देश ठाणे पुलिस आयुक्त विवेक फणसालकर ने दिया है। इसके बाद भिवंडी यातायात शाखा के सहायक पुलिस आयुक्त अविनाश मोहिते के नेतृत्व में भिवंडी शहर , नारपोली , राजनोली यातायात शाखा ने कंमर कस ली है और उक्त तीनों यातायात शाखा के माध्यम से विविध स्थानों पर (विरुद्ध) दूसरी दिशा से आने वाले दस टेम्पो चालकों पर नारपोली , भिवंडी शहर , निजामपुरा व कोनगांव पुलिस स्टेशन स्थित मोटर वाहन अधिनियम अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है। उक्त सभी को गिरफ्तार करने के बाद इन्हें  न्यायालय में पेश किया गया, जिन्हें दंड आकार कर उन्हे जमानत पर रिहा कर दिया गया है इस प्रकार की जानकारी नारपोली यातायात शाखा के पुलिस निरीक्षक रमेश भामे ने दी है। इसी प्रकार यातायात बाधित जैसी समस्या का समाधान करने के लिए यातायात पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रयासों में  नागरिकों को भी स्वयं रास्ता नियमों का पालन करते हुए विरुद्ध दिशा से वाहन न चलाने के लिए आवाहन किया है। 

Post a Comment

Blogger