Ads (728x90)

पट्टी ब्लॉक के ग्राम पंचायत सैफाबाद में सुरक्षित प्रवास के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम का तरुण चेतना द्वारा आयोजन किया गया जिसमें   जिसमें सुरक्षित प्रवास की जानकारी दी गई और और प्रवास के दौरान आने वाली चुनौतियों से लोगों को आगाह किया गया इस कार्यक्रम को इस कार्यक्रम का संचालन कर रहे श्री अर्जुन गुप्ता  ने बताया कि केवल रजिस्टर्ड ट्रैवल एजेंट के माध्यम से ही विदेश जाएं तथा जाने से पूर्व अपने सारे कागजात की फोटोकॉपी अपने घर पर रखकर जाएं इस कार्यक्रम के कोआर्डिनेटर श्री अजफऱ फलाही ने कहा कि जाने से पहले अपने वीजा की जांच करा लें और केवल वर्किंग वीजा पर ही काम के लिए विदेश जाएं अन्यथा आप फंस सकते हैं तथा जिस कार्य के लिए जा रहे हैं उस कार्य की ट्रेनिंग अवश्य लेकर जाएं .तथा जाने से पूर्व प्रवासी भारतीय बीमा योजना PBBYमें पंजीकृत अवश्य कराएं  जिसमें दस लाख रुपये तक का लाभ मिलता है ।महेंद्र सिंह  जी ने कहा कि हर गांव में फर्जी एजेंट घूम रहे हैं  जिनसे हमें सावधान रहने की आवश्यकता है।  इस कार्यक्रम के दौरान महेंद्र सिंह,डीपी सिंह नीरज कुमार श्रीवास्तव , राजेश प्रजापति राजीव शुक्ला,श्रीमती तबस्सुम बेगम,श्रीमती अम्बरी खातून, तथा राम कुमार यादव आदि उपस्थित रहे।.


Post a Comment

Blogger