Ads (728x90)

पट्टी तहसील क्षेत्र के पहाड़ा  मुरारपट्टी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ़ के सचिव  जज मधुडोंगरा के निर्देशन में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे पीलबी नसीम अंसारी ने बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ के मुद्दे पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बेटी के बिना समाज की परिकल्पना करना ब्यर्थ है। बेटी हमारे देश की आधी आबादी है। बेटी को भी बेटों की तरह समान अधिकार मिलना चाहिए। इसी क्रम में मैसवा मैन हकीम अंसारी ने कहा कि अगर समाज में बेटा कुल का दीपक माना जाता है। तो बेटी भी बाती है। बिना दो के सहयोग से देश का विकास संभव नहीं। समाजसेवी डाक्टर अच्छेलाल बिन्द ने कहा कि महिलाओ को अवसर देना हम सब की जिम्मेदारी है। इस कार्यक्रम का संचालन श्याम शंकर शुक्ला ने किया। अजफर, सुनील कुमार, रीना देवी, कमलेश, रुबी, सुराधा, वृजलाल, मिथलेश, आदि लोग उपस्थित है।

Post a Comment

Blogger