Ads (728x90)

भिवंडी।एम हुसेन।अलहम्द हाई स्कूल एंड ज्यु कालेज के कलचरल हाल में अंतर्विद्यालीन कहानी लेखन स्पर्धा के उद्घाटन समारोह का आयोजन प्रो मुश्ताक अहमद बेग की अध्यक्षता में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में अलहम्द एजुकेशन सोसायटी के सचिव प्रो रेयाजुद्दीन खान विशेष अतिथि के रूप में सह सचिव डॉ नियाज़ अहमद आज़मी,अलहम्द हाई स्कूल के चेयरमैन अब्दुल अज़ीज़ अंसारी,मुख्यध्यापिका फ़रज़ाना मोमिन,डॉ मतीउल्लाह खान एवं निहाल अहमद अंसारी आदि उपस्थित थे। बता दें कि उक्त स्पर्धा में भिवंडी तालुका के २१ प्राथमिक विद्यालयों के छात्र -छात्राओं ने भाग लिया।अपने उद्घाटन भाषण में अज़ीज़ सर ने कहानी के इतिहास,आवश्यकता एवं उपयोगिता पर विस्तृत प्रकाश डाला तथा स्पर्धा को छात्रों  की सोच एवं मानसिक विकास के लिए उपयोगी बताया। प्रो मुश्ताक़ बेग ने अध्यक्षीय भाषण में स्पर्धा में शामिल छात्रों को बधाई दी और इस प्रकार के स्पर्धा के बार बार आयोजन पर ज़ोर दिया।अल्हम्द इंग्लिश मीडियम स्कूल के इंचार्ज डॉ मतीउल्लाह खान ने अतिथियों का परिचय प्रस्तुत किया तथा पुष्प गुच्छ से स्वागत किया।संचालन शबाना अंसारी ने किया प्रायमरी स्कूल की मुख्यध्यापिका शबनम खान के आभार प्रदर्शन के साथ समारोह सम्पन्न हुआ।     

Post a Comment

Blogger