Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन। भिवंडी शहर के गोकुल नगर शिवाजीचौक के पास स्थित श्री रानीसती जी के मंदिर में भादवा बदी अमावस्या उत्सव 2018 बड़े धूमधाम से मनाया गया। बतादें कि पूर्व 40 वर्षों से निरंतर उक्त प्रकार से उत्सव का आयोजन किया जाता रहा है। इसी क्रम में इस वर्ष भी श्री रानीसती जी मंदिर में भादवा बदी अमावस्या उत्सव का भव्य आयोजन श्री रानीसती जी मंदिर चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा किया गया। वहीं पर गत दिनांक 8 सितंबर को प्रवेश शर्मा एंड कंपनी बीकानेर एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन अमृत वर्षा का कार्यक्रम व 9 सितंबर को श्री रानीसती जी का श्रृंगार आर्ती व दादी जी का मंगल पाठ के साथ महाआरती व छप्पन भोग का आयोजन किया गया था। वहीं पर 1300 से अधिक दादी भक्तों ने महाप्रसाद का लाभ उठाया। इस अवसर पर श्री रानीसती जी मंदिर चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री रानीसती जी चेरीटेबल औषधालय में सेवा देने वाले डॉक्टर व चार्टर्ड अकाउंटेंट को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के पश्चात ट्रस्ट बोर्ड, वर्किंग समिति व महिला समिति ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। उक्त अवसर पर श्री विश्वनाथ अग्रवाल (बीबीसी), कमल सिकरिया, सुशील कारीवाला, महेश टांटिया, अशोक परसरामपुरिया, मनोज गोयल, मनीष बिरोलिया, महेश बुकलसरिया, सुनील अग्रवाल, सुरेंद्र सुरेखा, राजकुमार अग्रवाल, अजय मित्तल, मनोज चौधरी, राजू पवन अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
Attachments area

Post a Comment

Blogger