Ads (728x90)



मुंबई। जानेमाने फिल्म निर्माता- निर्देशक मदन मोहला के निधनोपरांत 'चौथा' समारोह का आयोजन सोमवार, 24 सितंबर 2018 को जुहू स्थित इस्कान के शंखा हॉल में किया गया। इस अवसर पर बालीवुड की कई हस्तियाँ जैसे अभिनेता अफताब शिवदासानी,अनूप सोनी, जूही बब्बर, अशोक पंडित, अभिनेत्री बिंदू, अखिलेश पांडेय और कई निर्माता और निर्देशक उपस्थित थे। उन्होंने मदन मोहला आत्मा को श्रद्धांजलि दी और शोकग्रस्त परिवारों के साथ शोक संवेदना जतायी।
मस्तिष्क की बीमारी से पीड़ित मदन मोहला कोमा में चले गये थे और शुक्रवार 21 सितंबर 2018 को स्वर्गवास हो गया, वे 82 वर्ष का थे। परिवार में उनकी पत्नी श्रेष्ठा मोहला, दो बेटे अंकुश और आशुतोष, एक बेटी अन्नपूर्णा, दामाद दिवाकर, बहू स्मिता बंसल, एक प्रसिद्ध टेलीविजन अभिनेत्री और बहू रेणु आशू मोहला हैं।

३० सितंबर १९३६ को चिनिओट,पाकिस्तान में जन्मे, प्रसिद्ध फिल्म निर्माता मदन मोहला अपने पिता जय गोपाल मोहला के साथ मुंबई आये। उन्होंने अपने व्यस्त दिनों में नानाभाई भट्ट (महेश भट्ट के पिता) के सहायक थे।। उन्होंने ७० के उत्तरार्ध में 'आसरा', 'शराफत', 'राजा जानी' और मनोज कुमार स्टार्रर 'दस नंबरी' (निर्देशित) जैसी फिल्मों के साथ लगातार 4 सिल्वर जुबली हिट फिल्में दी थीं।

Post a Comment

Blogger