Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन ।भिवंडी शहर में गणेशोत्सव बड़े पैमाने पर मनाया जाता है। शहर में डेढ दिन की व घरेलू लगभग 3900 , पांच दिन की 4400 व सार्वजनिक 93, तथा 10 दिन की सार्वजनिक 261 व घरेलू 1900  श्रीगणेश मूर्ती की स्थापना होगी। महानगरपालिका इस गणेशोत्सव विसर्जन मार्ग रास्ते की दुरुस्ती ,खड्डे भरने का युद्ध स्तर पर किया गया है जिसका महानगरपालिका आयुक्त मनोहर हिरे , भिवंडी शहर के पुलिस उपायुक्त अंकित गोयल ने संयुक्त रूप से सभी कार्यों का निरीक्षण किया। उक्त अवसर पर आयुक्त ने अपूर्ण रहे सभी कार्यों को अविलंब  पूरा करने के लिए सूचना उपयुक्त आरोग्य व शहर अभियंता दिया है। विसर्जन मार्ग पर व घाट पर साफसफाई, औषध का छिड़काव करना , अवैध हाथगाडियों को हटाना , रास्ते को करना , पदपथ दिवे चालू रहेंगे , इसकी दक्षता लेने के लिए  मनपा आयुक्त मनोहर हिरे व पुलिस उपायुक्त ने गणेश घाट, लोकमान्य तिलक घाट, वरालादेवी  घाट, कामतघर घाट, भादवड, नारपोली तालाब स्थित प्रत्यक्ष रूप से निरीक्षण किया और उसके बाद आयुक्त ने सभी विभाग को सक्रियता के साथ अपने काम को अंजाम देने के लिए आदेश दिया। महानगरपालिका  द्वारा सार्वजनिक गणेशोत्सव का काम पूर्ण रूप से व्यवस्थित है इस प्रकार की जानकारी मनपा आयुक्त मनोहर हिरे ने पुलिस उपायुक्त अंकित गोयल को दी है।


Post a Comment

Blogger