Ads (728x90)

समस्तीपुर:- जिले के जितवारपुर निजामत मसलनचक वार्ड नंबर 6 क्षेत्र के निवासी आशीष आनन्द माता प्रोफेसर सीता कुमारी (GKPD कॉलेज कर्पूरीग्राम) पिता राज कुमार राय (संपादक झंझट टाइम्स) पुत्र। व्यस्तता होने के कारण बच्चों की पढ़ाई पर खुद ध्यान दे पाना मुश्किल था। वहीँ छात्र आशीष आंनद को अपनी बदौलत इंडियन काँऊन्सिल एग्रीकल्चर रिसर्च (आई०सी०ए०आर०) की परीक्षा में सफलता कर परचम लहराया है। आशीष आनन्द इसी वर्ष +2 समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर से प्रथम श्रेणी से परीक्षा पास किया और दसवीं DAV पब्लिक स्कूल समस्तीपुर से किया उसमें भी प्रथम श्रेणी से परीक्षा पास किया और अपने स्कूल के तरफ से जिला राज्य और नेशनल लेवल के खिलाड़ी भी रह चुके हैं।  आशीष आनंद ने देश स्तर पर आयोजित इंडियन काँऊन्सिल एग्रीकल्चर रिसर्च (आइ०सी०ए०आर०) 2018 की प्रवेश परीक्षा पहली बार दिया है। जिसमे  घोषित परीक्षा में अपना रिजल्ट देखकर छात्र खुशी खुशी से झूम उठा। वहीँ देश स्तर पर 209 अंक प्राप्त हुआ, ओबीसी रैंक 5367 हासिल हुआ है, जबकी सामान्य रैंक 11083वाँ स्थान प्राप्त है। अब वह संकल्पित है कि वह बेहतर पढ़ाई कर कृषि वैज्ञानिक या आइ ए एस बनकर देश और देश के की सेवा करेगा। देश के अंदर पिछड़े कृषि एवं कृषकों के विकास के लिए काम करेगा। वहीँ आशीष आनंद से एक प्रशन के उत्तर में उन्होंने बताया कि वे अपने माता, पिता, बहन बहनोई , बड़े भाई भाभी और अपने गुरुजनों को अपना आदर्श मानता हैं, जो इनकी शिक्षा-दीक्षा में सदा सहयोग करते रहे हैं। उनके इस उपलब्धि के लिए उनके घर जितवारपुर में बधाई देने वाले का तांता लगा है। आशीष आनंद को बधाई देते हुए माता पिता ने कहा अपने बैच का सबसे तेज छात्र है और हरेक क्षेत्र में अच्छा करेगा और इस ICAR परीक्षा के दौरान घरेलू विवाद में उलझे थे तब भी उनके अपने मेहनत के बदौलत इतना अच्छा कर पाए। प्रतिभा के धनी आशीष आनंद ने आईएएस या एग्रीकल्चर क्षेत्र को चुना जो उसका पसंदीदा क्षेत्र है। हिंदुस्तान  की आवाज विहार से राजकुमार राय समस्तीपुर9431406262


Post a Comment

Blogger