Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन ।भिवंडी शहर के मंगलबाजार क्षेत्र  टेलर की दुकान तोडकर अज्ञात चोरों द्वारा ३४ हजार रुपये कीमत के शर्ट व पैंट पीस चोरी कर फरार होने की घटना घटित हुई है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार मुस्तकीम अंसारी (३८ ) नामक की मंगलबाजर क्षेत्र में टेलरिंग व कपडे की दुकान है, इसी दुकान में ग्राहकों से कपडे उपलब्ध करके सिलाई का काम करते थे। बीती रात चोरों ने दुकान का शटर तोडकर अंदर प्रवेश किया और दुकान के अंदर रखे हुए शर्ट व पैंट पीस इस प्रकार कुल ३४ हजार रुपये का कपडा चोरी करके फरार हो गए हैं। उक्त चोरी का मामला शहर पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच  वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दिनेश कटके के मार्गदर्शन में  शुरु है।                           

Post a Comment

Blogger