Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन ।क्रीड़ा व युवक सेवा संचालय महाराष्ट्र राज्य पुणे अंतर्गत जिला क्रीड़ा परिषद तथा जिला क्रीड़ा अधिकारी ठाणे के संलग्न  से भिवंडी के लिओ किड्स स्कूल में कराटे स्पर्धा संपन्न हुई जहां पर सैकड़ों कराटे खिलाड़ियों ने भाग लेकर  उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
बता दें कि जिला क्रीड़ा अधिकारी ठाणे के सलग्न  से भिवंडी के लिओ किड्स स्कूल में २७ अगस्त को कराटे स्पर्धा का आयोजन किया गया था जिसमे १४,१७,१९ वर्षीय खिलाड़ियों ने भाग लिया जहां पर एव्हरशाईन स्कूल काल्हेर,रेणुका विद्यालय झिड़के,आर.वी.पालवी इंग्लिश स्कुल पडघा,गुरुकुल हाईस्कूल काल्हेर व लिओ किड्स के लगभग २०० खिलाड़ियों ने हिस्सा लेकर स्पर्धा को सफल बनाया। वहीं पर स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले खिलाड़ियों को आयोजकों द्वारा प्रमाणपत्र व मैडल देकर सम्मानित किया गया। इस स्पर्धा का उद्घाटन लिओ किड्स स्कूल के अध्यक्ष विकास जैन और मुख्याध्यापक गायत्री मैडम के हाथो हुआ। स्पर्धा में खिलाड़ियों को रेफरी करने हेतु भगवान पाटिल,सैफन पठान,निखिल मुंडे,विनोद नाईक,सचिन पायकर,जुलेखा शेख,नवाज शेख उपस्थित थे। इस स्पर्धा को भिवंडी तालुका क्रीड़ा केंद्र प्रमुख बेलखेड़े गुणवंत सर ने मार्गदर्शित किया। और कहा की हम अपनी तरफ से खिलाड़ियों को अधिक से अधिक उत्तम सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रयत्नशील रहेंगे। और मेरे भिवंडी तालुका अंतर्गत आनेवाले सभी स्कूलों के सभी खिलाड़ियों को सरकार द्वारा आनेवाली हर सुविधा दिलाने की पूरी कोशिश करूंगा।
Attachments area

Post a Comment

Blogger