लक्ष्मणपुर विकासखन्ड के हद घिरा ही ग्राम सभा मे पिछले कई वर्षों से कोटा चयन को लेकर चल रहा था विवाद , जिसके बाद जिलाधिकारी प्रतापगढ़ के आदेशानुसार आज कोटा चयन को लेकर तहसील परिसर मे उपजिलाधिकारी सहित कई सम्बन्धित अधिकारियों के देख रेख मे लाटरी सिस्टम से हुआ चुनाव जिसमे कुल चौदह लोगों ने नामांकन किया था जिसमें लाटरी सिस्टम के तहत उपजिलाधिकारी ने कंचन वर्मा पत्नी संगम लाल वर्मा को विजयी घोषित किया |
Post a Comment
Blogger Facebook