Ads (728x90)

 भिवंडी। एम हुसेन ।भिवंडी तालुुका के खोणी - खाडीपार ग्रामपंचायत सीमांतर्गत अहमदनगर रोड पर एक मंजिला जर्जर चाली का कुछ भाग ढह जाने से हुई दुर्घटना में दो लोगों के जखमी होने की घटना शनिवार की रात घटित हुई है ।बता दें कि खोणी खाडीपार स्थित एक महीना पूर्व यहां धोकादायक इमारत  के घटना में दुर्घटना घडित होने से एक महिला की मृत्यु तथा छह लोग जखमी हुए थे।यह घटना अभी ताजी ही है कि   लोडबेरिंग चाल अचानक ढह गई। दुर्घटना घटित होने के कारण खोणी - खाडीपार क्षेत्र के निवासी इमारत का प्रश्न उठ गया है। दुर्घटना के पश्चात  स्थानिकों ने तत्काल कार्य करते हुए दोनों पिता पुत्र को मलबे से निकाला और उपचार हेतु स्व.इंदिरा गांधी स्मृती उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसमें हुसेन मंसुरी  ५५ व आजम मंसुरी  २४ ) इस प्रकार जखमी पिता- पुत्र को सिर आदि  मार लगने के कारण उन्हें उपचार हेतु अस्पताल में दाखिल कराया गया है। तथा इनके परिवार के आलम मंसुरी ( २६ ) व हव्वा खातुन मंसुरी ( ४५ ) इन दोनों को हल्की मार लगने से उनका नजदीक के क्लिनिक में उपचार करवाकर उन्हें सुरक्षित रखा गया है।गौरतलब है कि तल मंजिलें पर दुकान व सभी खोली खाली होने के कारण बडी जीव हानि टल गई है। खोणी - खाडीपार परीसर कामवारी नदी के किनारे बसने के कारण इस क्षेत्र में उक्त प्रकार की घटना घटित हो रही हैं।इसी प्रकार इस क्षेत्र में बडे पैमाने पर झोपडपट्टी व पुरानी इमारतें हैं, जिसमें अहमदनगर रोड पर वहाब मुकादम की चाल है जो पुरानी व  जर्जर चाल होने के कारण  ढह गई थी। परंतु उक्त  घटने की जानकारी ग्रामपंचायत प्रशासन द्वारा सूचना नहीं दी गई जिसकारण घटनास्थल पर अग्निशमन दल यंत्रणा अथवा तहसीलदार कार्यालय के आपत्कालीन व्यवस्थापन को जानकारी न दिए जाने के कारण घटनास्थल पर देर रात तक  कोई भी यंत्रणा नहीं पहुंच सकी जिससे नागरिकों ने तीव्र नाराजगी व्यक्त किया है। 

Post a Comment

Blogger