समस्तीपुर:: समस्तीपुर जिले में अपराध कर्मी मस्त है ,वही पुलिस परास्त .जिले में अपराधी कोई ऐसा दिन नहीं जिस दिन पिस्तौल के बल पर लूट ,हत्या नहीं होती हो .दिनभर जिले की पुलिस शराब व्यापारियों के साथ बैठकर अवैध वसूली में लगे रहते ह,ैं और शराब पीकर नशे में हम लोगों को बेइज्जत करते नजर आते हैं .कभी हैमलेट के नाम पर तो कभी कागज चेकिंग के नाम पर पूरे जिले की पुलिस की एक ही काम है गस्ती के क्रम में अवैध वसूली करना पिछले 24 घंटे में समस्तीपुर नगर समेत मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में 5500000 रुपए से अधिक लूट लिए जाने से लेकर गार्ड की निर्मम हत्या तक की कहानी समाप्त नहीं हुई थी कि आज पुन: मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में गंगापुर के पास अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर 16100 रुपए लूटकर और चंपत हो गए ऐसा लगता है कि समस्तीपुर की पुलिस में अधिकांश अधिकारी अपराधी प्रवृत्ति के हैं DSP -SP अपराध कैसे नियंत्रण कर पाएगा जबकि सत्तारूढ़ के नेताओं के बल पर थानेदार थानाध्यक्ष के पदस्थापन किए जाते हैं
Post a Comment
Blogger Facebook