Ads (728x90)

ने लोकसभा सदन में उठाया गरीबों और कुंभ मेले का मुद्दा कहां की कुंभ मेला और सड़क सड़क चौड़ीकरण के नाम पर झुग्गी झोपड़ी वाले छोटे दुकानदारों व्यापारियों को उजाड़ा जा ने उन्हें घर से बेघर कर खुले आसमान के नीचे गुर्जर करने रोजी रोटी छीनने सहित रेल विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों कुंभ का मुद्दा जोरदार ढंग से उठाया श्री पटेल ने सदन में कहा कि गंगा यमुना एवं सरस्वती के मिलन स्थल जिसे पूरे विश्व में संगम के नाम से जाना जाता है तथा इसे तीर्थों के राजा प्रयागराज के रूप में प्रसिद्ध मिली है राजनीतिक रूप से समुद्र परंपरा को कायम रख करने के हुए देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू समाजवाद के प्रणाम डॉक्टर राम मनोहर लोहिया तथा पंडित जनेश्वर मिश्र सहित श्री राम पूजन पटेल की भी कर्मभूम रही है उन्होंने सदन में अवगत कराया कि उजाड़े गए गरीब बेसहारा लोगों में अधिकांश ऐसे भी है जो 50 वर्षो के आदि से पुश्तैनी रूप से इन जगहों पर निवास करते हैं तथा व्यापार करते रहें इन लोगों के नाम मतदान परिचयपत्र बिजली पानी का बिल तथा अन्य सरकारी दे अदा करने की रसीदें भी हैं मगर शासन के इशारे पर प्रशासन ने उजाड़ दिया और बेरोजगार हो हुए लोगों को घर वापस दिए जाए तथा संगम में हो रहे काम को को मिला के पहले पूर्ण कराया जाए टेडंर कर दिए जाने के बावजूद शुरू नहीं कराया गया उन्होंने कुंभ के समय पूरा होने पर ही संदेह जताया रेल मंत्री से मांग किया कि कुंभ मेला के नाम पर आवंटित सभी कार्यों को शीघ्र पूरा कराया जाए जिससे इलाहाबाद फूलपुर लोकसभा की जनता को तथा आगामी को मेला में आने जाने वाले लोगों को कोई भी परेशानी ना हो

Post a Comment

Blogger