Ads (728x90)


भिवंडी।एम हुसेन ।भिवंडी तालुुका के आदिवासी दुर्गम क्षेत्र पायगांव स्थित प्राथमिक स्कूल के विद्यार्थियों को स्व.विमल म्हात्रे के स्मरणार्थ मनसे वाहतूक सेना के तालुकाध्यक्ष संतोष भगवान म्हात्रे द्वारा सैकडों विद्यार्थियों को नोटबुक वितरित किया गया। उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मनसे प्रदेश उपाध्यक्ष डी.के.म्हात्रे,ठाणे जिलाध्यक्ष संघटक ,अध्यक्ष मदन पाटिल,ठाणे जिला सचिव संजय पाटिल,उपजिला अध्यक्ष नागेश मुकादम,तालुका अध्यक्ष शिवनाथ भगत,तालुका सचिव शरद नागावकर,मनसे शाखा अध्यक्ष यतिश गवली,उपशाखा अध्यक्ष देविदास भालेकर,विभाग  अध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी,सरपंच हरिचंद्र खुताडे,हनुमान वारघडे,मनोहर म्हात्रे,रमाकांत पाटिल,वैशाली पाटिल,दीपक पाटिल,मनोज प्रजापती आदि सहित क्षेत्र के ग्रामीण व विद्यार्थी भारी संख्या में  उपस्थित थे।उक्त अवसर पर डी.के.म्हात्रे ने मार्गदर्शन करते हुए कहा कि नोटबुक वितरण  से विद्यार्थियों को उत्साह का वातावरण निर्माण हो और विद्यार्थी अभ्यास में अधिक ध्यान से अभ्यास कररेंगे इसलिए उनके गुणवत्ता लक्षणीय  बढ़ोतरी होने में सहायता होगी इस प्रकार का विश्वास व्यक्त किया। इसी प्रकार मदन पाटिल,शिवनाथ भगत,नागेश मुकादम आदि ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन करते हुए स्पर्धात्मक अभ्यास की सलाह दी। उक्त नोटबुक वितरित कार्यक्रम का संचालन नागेश मुकादम ने किया। 

Post a Comment

Blogger