भिवंडी। एम हुसेन ।भिवंडी तालुुका के पडघा स्थित निवासी के घर आए हुए अतिथि युवक ने घर से १४ वर्षीय युवती को बहला फुसला कर अपने साथ लेकर फरार होने की घटना प्रकाश में आई है ।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार तमन्ना मोहम्मद शेख ( १४ निवासी .शरद नगर,पडघा ) नामक अल्पवयीन युवती को इसके बड़े भाई का मित्र मन्या उर्फ मनिष शंकर यादव (२५ निवासी . मुंब्रा ) इसके घर अतिथि के रूप में आया था और वह युवती को बहला फुसला कर अपने साथ लेकर फरार हो गया है।ज्ञात हो कि बीते कल सायंकाल घर के सभी लोग घर के काम में व्यस्त थे उसी समय अचानक मनिष व तमन्ना यह दोनों घर से गायब हो गए जिसे युवती के पिता मोहम्मद ने उक्त दोनों को घर व आसपास बहुत तलाश किया परंतु कोई सुराग नहीं मिला, और वह दोनों देर रात तक नहीं मिले न ही घर पहुंचे।इसलिए तमन्ना को मनिष बहला फुसला कर अपने साथ लेकर चला गया है इसकी पुष्टि होने के बाद तमन्ना के अपहरण होने के संदर्भ में पडघा पुलिस स्टेशन में तमन्ना के पिता मोहम्मद ने अपहरण का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज करके अपहरणकर्ता मनिष व अपहृत तमन्ना इन दोनों की तलाश में जुट गई है।इस मामले की विस्तृत जांच एपीआय राजिव पाटिल कर रहे हैं।
Post a Comment
Blogger Facebook