Ads (728x90)











महिला अधिकार सम्मेलन को संबोधित करते हुवे  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
 ने कहा कि अगर बीजेपी महिला आरक्षण बिल लाती है तो कांग्रेस इसका पूरा समर्थन करेगी. लेकिन अगर बीजेपी बिल लेकर नहीं लाती है तो कांग्रेस की सरकार आने पर महिला आरक्षण बिल पास कराया जाएगा.

राहुल गांधी ने फिर कहा कि कांग्रेस में भी महिलाओं की भागीदारी बढ़ाई जाएगी. कांग्रेस महिलाओं को उनकी योग्यता साबित करने का पूरा मौका देगी. उन्होंने कहा कि जो महिलाएं चुनाव लड़ सकती हैं उनके नाम दीजिए, जो स्थानीय निकाय लड़ चुकी हैं पार्टी उन्हें मौका देगी.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने कहा कि हर महिला को उनकी योग्यता और क्षमता के हिसाब से पार्टी के अंदर काम दिया जाएगा. राहुल ने कहा कि टिकट देते वक्त ये देखेंगे कि महिला और पुरुष में जिसकी क्षमता ज्यादा होगी उसे मौका मिलेगा. और अगर महिला और पुरुष में बराबरी की योग्यता है तो महिलाओं को मौका दिया जाएगा. राहुल ने कहा कि महिलाओं को अपनी जगह खुद बनानी होगी, इसके लिए उन्हें पार्टी की नीतियां समझनी पड़ेंगी.

Post a Comment

Blogger