Ads (728x90)

भिवंडी।  मनपा क्षेत्र में कल से हो रही लगातार मूसलधार बरसात के कारण आज सुबह से कामवारी नदी के किनारे पानी के में हुई बढ़ोतरी के कारण निचले क्षेत्रों में पानी जमा हो गया था। जिसे गंभीरतापूर्वक ध्यान में लेते हुए मनपा आयुक्त मनोहर हिरे ने पथक के प्रमुख अधिकारीयों सहित आरिफ गार्डन, नदी नाका, मह्डा कॉलोनी, गाजेंगी हॉल परिसर, संगमपाडा, खाडीपार रास्ता, शिवाजी चौक, बंदर मोहल्ला, ईदगाह रोड, कारीवली रोड, तीन बत्ती, कल्याण रोड साईबाबा परिसर क्षेत्र का प्रत्यक्ष रूप भ्रमण किया और पूरी परस्तिथि की जानकारी ली। दोपहर लगभग 12 बजे के समय नदी में पानी की भर्ती के कारण शहर के निचले भाग में पानी जमा होने से बात जैसी स्तिथि निर्माण हो गई थी।लगातार मूसलाधार बरसात के कारण आठ जगह वृक्ष गिर गए थे जिसे अग्निशमन दल विभाग व उद्यान विभाग द्वारा तत्काल प्रभाव से काटकर रास्ता साफ किया गया। अधिक खराब स्थिति म्हाडा कालोनी क्षेत्र में लगभग 500 लोगों को नजदीक के स्कूल स्थानांतरित किया गया है। ठांगेआली स्थित झोपडपट्टी भाग के लगभग 100 लोगों को स्थानांतरित स्व मीनाताई ठाकरे सभागृह में किया गया है। उसके बाद निचले भाग वाले क्षेत्रों बंदर मोहल्ला व तीन बत्ती परिसर में एक एक बोट उपलब्ध कराया गया है। उक्त बोट द्वारा सहायता कार्य शुरू कर दिया गया है। बाढ पीड़ित लोगों के लिए पीने का पानी और नाश्ता की व्यवस्था मनपा द्वारा की गई है।शहर की सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए मनपा आयुक्त मनोहर हिरे स्वयं सुबह से ही आपातकालीन कक्ष जमे हुए हैं और संबधित अधिकारियों से शीघ्र रूप से संपर्क बनाए हुए तथा आवश्यकतानुसार अधिकारीयों को सुरक्षा व्यवस्था करने के लिए कडे निर्देश दिए हैं। उक्त अवसर पर उपायुक्त मुख्यालय दीपक कुरलेकर, लेखा परीक्षक कालीदास जाधव, सहायक आयुक्त सुनील भालेराव प्रशासकीय अधिकारी सुभाष झलके , आपातकालीन कक्ष प्रमुख सुरेश गायकवाड, जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले, नाट्य गृह व्यवस्थापक विनायक शिंदे पूरी सक्रियता से जुटे हैं। 

Post a Comment

Blogger