Ads (728x90)

-अल सुबह सड़क पर अधिकारियों को सड़क की सफाई करते देख लोग हुए चकित

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। जिले में स्वच्छता अभियान को धार देने की गरज से स्वयं रविवार को जिलाधिकारी अनुराग पटेल और मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन ने हाथों में झाड़ू थामे अल सुबह नगर के भरूहना में सफाई अभियान में जुटे नजर आये। जिनके इस अभियान में कई अधिकारी और कर्मचारी संग कई नागरिक भी कदमताल करते दिखलाई दिए। जिले की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करते और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की गरज से जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने रविवार को नगर के भरूहना में मुख्य विकास अधिकारी संग अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को साथ लेकर सड़क पर उतर कर स्वच्छता मिषन का षुभारंभ करते हुए लोगों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया और लोगों को इसके प्रति प्रेरित भी किया। अल सुबह टहलने निकले लोगों ने अधिकारियों को इस रूप में देख न केवल लोग चर्चा करते देखे गए बल्कि लोग इसे सराह भी रहे थे। इस दौरान अधिकारियों ने भरूहना, सांसद आवास रोड सहित आसपास के इलाकों में सफाई करते हुए सड़क और सड़क की पटरियों के किनारे एकत्र कचरे और नालियों आदि के कचरे की सफाई करते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने नगर पालिका से सफाई पर जोर देते हुए सड़कों के किनारे एकत्र कचरे को उठाने को निर्देष दिया। उन्होंने लोगों से कचरा न फैलाने तथा कूड़ा एक ही स्थान पर रखने की अपील की ताकि वह फैलने न पाये और सफाईकर्मियों को भी असुविधा न होने पाये।


Post a Comment

Blogger